JDU ने बीजेपी को दिया समर्थन, NDA के साथ पूरे 5 साल रहने का Nitish Kumar ने दिलाया विश्वास

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (यूनाइटेड) ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है। एनडीए संसदीय दल की बैठक में पहुंचकर जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में देश की बहुत सेवा की है और बाकी बचे हुए लक्ष्य आगामी 5 साल में पूरे कर लिए जाएंगे।
उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार हारी हुई सीटों पर भी एनडीए अगले चुनाव में निश्चित रूप से जीत दर्ज करेगा। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने आज तक देश की सेवा नहीं की है। वे सिर्फ जुमलेबाजी करने का काम करते हैं। जिसकी वजह से विपक्ष के लिए आगामी चुनाव में जीत दर्ज करने की लगभग सभी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। नीतीश कुमार ने विश्वास दिलाया कि उनकी पार्टी पूरे 5 साल एनडीए गठबंधन के साथ रहेगी।
Post navigation
Posted in: