Breaking News

छात्राओं का उत्साह बढ़ाने के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किया ये काम, कहा- अद्भुत है हमारी शिक्षा, संस्कृति और संस्कार

आज दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर विधानसभा के कस्बा दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही 80 बच्चियों को कलाई घड़ी भेंट की। इन 80 बच्चियों ने विगत वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए थे। आज इनका जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने घड़ी भेंट कर उत्साहवर्धन किया। 
 
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कॉलेज में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “विदेशियों द्वारा मध्यकाल में हमारी प्राचीन शिक्षा पद्धति को नष्ट किया गया था, लेकिन उस शिक्षा पद्धति को पुर्नजीवित करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी दृढ़ और कृत संकल्पित हैं।”
 
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि “सन 2017 से पहले जनपद गौतमबुद्धनगर में गुंडागर्दी का आलम था, व्यापारी यहां से पलायन कर रहे थे, लेकिन यूपी में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार आने के बाद, यहां का परिदृश्य बदला और व्यापारी पुन: लौटकर आने लगे। अब गुंडे और बदमाश प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं।”
 
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सभी बच्चों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “हमारे देश की संस्कृति बहुत ही उत्कृष्ट है। हमें भगवान श्रीराम जैसा चरित्र रखना पड़ेगा और भरत जैसा भाई बनना पड़ेगा। आज के युग में हमें अपने संस्कार नहीं भूलना चाहिए तथा त्याग, अहिंसा, संस्कृति और संस्कार को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा।”
 
इसके बाद जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रेजुएशन की छात्राओं और समस्त महिला स्टाफ के साथ कस्बा दनकौर के गुरु द्रोणाचार्य मार्ग पर वृक्षारोपित करते हुए कहा कि “हमने अपनी आदतों से बड़ी-बड़ी नदियों को नाले के रूप में परिवर्तित कर दिया है। वृक्षों को लगातार नष्ट कर रहे हैं, जिसकी वजह से हम इस खराब वायु में जीने पर विवश हैं। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने होंगे, जिससे हम खराब होती वायु को कुछ हद तक काम कर सकें।”
 
इस मौके पर राष्ट्रीय किसान कल्याण परिषद के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री सुधीर त्यागी जी के साथ-साथ डिग्री कॉलेज के सचिव श्री रजनीकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल, कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर गिरीश कुमार वत्स, करण नागर, अमित नागर, पुनीत कुमार आदि स्टाफ तथा क्षेत्र के श्री वीरे कसाना, जितेंद्र नगर, नीरज शर्मा, संजय शर्मा, नीरज नवादा, शैलेंद्र गोविल व सर्वेंद्र कपासिया आदि लोग भी मौजूद रहे।

Loading

Back
Messenger