Breaking News

जनपद गौतमबुद्धनगर के आंदोलनरत किसानों की आवाज जेवर विधायक Dhirendra Singh ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में उठा

जैसा कि विदित ही है कि दिसंबर 2023 से  लगातार नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के किसानों ने स्थानीय विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी अधिग्रहित भूमि के बदले मुआवजा और विकसित भूखंड देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उसी को लेकर आज दिनांक 08 फरवरी 2024 को किसानों ने हल्ला बोल और अपने प्रदर्शन को तेज करते हुए, किसान किसानों ने नोएडा स्थित महामाया फ्लाईओवर पर महापंचायत शुरू की और दिल्ली स्थित जंतर मंतर की तरफ कूच करने लगे। इन सभी को देखते हुए आज जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में आंदोलनरत किसानों की आवाज को उठाया।
 

इसे भी पढ़ें: विवाद एक स्थल विशेष का था, मगर अयोध्या आने वालों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित क्यों किया गयाः सीएम

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विधानसभा में अपने संबोधन में कहा कि “जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता और किसानों की मांग को सरकार तक पहुंचाएं। आज जनपद गौतमबुद्धनगर, जोकि उत्तर प्रदेश के ग्रोथ का इंजन बनने की तरफ तेजी से अग्रसर है। प्रदेश के विकास के लिए जमीन देने वाले किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य स्तर पर मंत्री और विधायकों के एक समूह का गठन करने से किसानों की समस्याओं से निजात दिलाया जा सकता है।”

Loading

Back
Messenger