Breaking News

Jharkhand, Haryana राष्ट्रीय महिला हॉकी के सेमीफाइनल में

झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश ने गुरुवार को यहां 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
झारखंड ने अल्का डुंगडुंग (48वें मिनट) और अलबेला रानी टोप्पो (52वें मिनट) के गोल से पंजाब को 2-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
हरियाणा ने बंगाल को 5-0 से हराया। बंगाल की ओर से देविका सेन (चौथे और 34वें मिनट) और अमनदीप कौर (नौवें और 60वें मिनट) ने दो-दो जबकि मानिका सिहाग ने एक गोल किया।

महाराष्ट्र और ओडिशा के बीच मुकाबला बेहद कड़ा रहा। महाराष्ट्र ने गत चैंपियन टीम को अंतत: पेनल्टी शूट आउट में 5-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
नियमित समय में ओडिशा की ओर से जनहाबी प्रधान (36वें मिनट) जबकि महाराष्ट्र की ओर से अश्विनी कोलेकर (37वें मिनट) ने गोल दागा था।
एक अन्य क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को 6-0 से हराया। मध्य प्रदेश की ओर से दीक्षा तिवारी (10वें और 39वें मिनट) और प्रीति दुबे (35वें और 41वें मिनट) ने दो-दो जबकि अंजलि गौतम (12वें मिनट) और ऐश्वर्या चव्हाण (53वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।
सेमीफाइनल शनिवार को खेले जाएंगे।

Loading

Back
Messenger