Breaking News

Jharkhand: रिश्वत नहीं देने पर घर गिराने की धमकी देने के आरोप में पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को एक पुलिस अधिकारी को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह बलात्कार के एक मामले में आरोपी को बचाने के ऐवज में कथित रूप से रिश्वत ले रही थीं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक शादिक अनवर रिजवी ने कहा कि अधिकारी, जो एक महिला थाने की प्रभारी थीं, को कथित रूप से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।

इसे भी पढ़ें: मंत्री के शतक से मध्य प्रदेश ने विदर्भ का बड़ा लक्ष्य दिया, पंजाब और रेलवे जीते

एसीबी ने एक बयान में कहा, बलात्कार के मामले की जांच कर रही पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर आरोपी के परिवार को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने रिश्वत नहीं दी तो उनका घर गिरवा दिया जाएगा।

Loading

Back
Messenger