Breaking News

दिल्ली में मनाई गई जिजाऊ जयंती, जिन्होंने शिवाजी को बनाया कुशल योद्धा

दिल्ली। राजधानी में शुक्रवार को राजमाता जिजाऊ की जयंती  मनाई गई। इस अवसर पर जिजाऊ ब्रिगेड उत्तर प्रदेश की ओर से यूट्यूब चैनल न्यूज लॉन्चर के कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्र महाराष्ट्र के संपादक अशोक वानखेड़े, वरिष्ठ पत्रकार आशीष चित्रांशी और जिजाऊ ब्रिगेड उत्तर प्रदेश की कार्यकारी अध्यक्ष संयुक्ता देशमुख उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जिजाऊ की प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस अवसर पर श्री वानखेड़ेजी ने जिजाऊ के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिजाऊ ने शिवाजी महाराज को एक कुशल योद्धा और कर्तव्यनिष्ठ राजा बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।
संयुक्ता देशमुख ने जिजाऊ की जयंती के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जिजाऊ हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. हम उनके विचारों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सफल हो सकते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अभिवादन किया।

Loading

Back
Messenger