Breaking News

Jharkhand में JMM-Congress पर JP Nadda का वार, बोले- ये चोरों का साथ देने वाली सरकार

झारखंड की विश्रामपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इस बार के चुनाव में एक आवाज मेरे कान में गूंज रही है- रोटी-माटी-बेटी की पुकार, इस बार झारखंड में भाजपा की, एनडीए की सरकार। उन्होंने लोगों से कहा कि आपने 10 वर्ष देखा है कि किस तरीके से केंद्र सरकार ने अपने पराये के भेदभाव के बिना विकसित भारत के संकल्प को साकार करने का प्रयास किया है। इसलिए आज ये समय आ गया है कि आप ये संकल्प लें कि हमें सिंगल इंजन नहीं, डबल इंजन चाहिए। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘झारखंड में तेज़ी से फैल रहा सांप्रदायिकता का ज़हर’, Rajnath Singh बोले- जातिगत आरक्षण के नाम पर गुमराह रही कांग्रेस

नड्डा ने कहा कि आपको जानकर खुशी होगी कि जनजातीय भाइयों के लिए बजट मोदी सरकार ने तीन गुना बढ़ा दिया है। ताकि जनजातीय भाई, जिनकी उपेक्षा लंबे समय तक सत्ताधारियों ने की है, उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ‘पीएम जनमन योजना’ चलाई है। इस योजना के लिए 24 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। ये योजना आदिवा​सी भाइयों की तस्वीर बदल देगी साथ ही उन्हें मुख्य धारा से जोड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को झारखंड से विशेष प्यार है। उन्होंने हर बड़ी योजना की शुरुआत झारखंड की धरती से की है। आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत रांची से की, मुद्रा योजना की शुरुआत दुमका से हुई, जनमन योजना की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के गांव खूंटी से हुई।
भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि गोगो दीदी योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2,100 रुपये मिलेंगे। लक्ष्मी जोहार योजना के तहत गैस का सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा और सालाना दो सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। पांच साल के अंदर 2 लाख 87 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जाएगी और 5 लाख रोजगार व स्वरोजगार के अवसर बनाए जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, आरजेडी, जेएमएम की सरकार ने वोट की खातिर बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड मे शरण दी है। हमने तय किया है कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही एक एक घुसपैठिए को बाहर निकाला जाएगा।
 

इसे भी पढ़ें: Jharkhand में गरजे अमित शाह, बोले- जब तक BJP है, अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हर बांग्लादेशी को झारखंड से बाहर निकाल दिया जाएगा और साथ ही जिस तरह से ये आदिवासी बहनों से शादी कर अपनी आदिवासी जमीन पर अधिकार चाहते हैं, उनसे पैदा होने वाले बच्चों को कोई आदिवासी अधिकार नहीं दिया जाएगा। जेएमएम-कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि वे बेरोजगारी भत्ता देंगे, उन्होंने कहा था कि वे सरकारी नौकरियां देंगे, उन्होंने कहा था कि वे महिलाओं की प्रगति के लिए वित्तीय सहायता देंगे, क्या कुछ हुआ? ये धोखेबाज सरकार है, ये चोरों का साथ देने वाली सरकार है। 

Loading

Back
Messenger