Breaking News

Hubballi Murder । निरंजन हिरेमथ से मिलने उनके आवास पहुंचे JP Nadda, सिद्धारमैया और परमेश्वर के बयान को बताया आपत्तिजनक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ के आवास पहुंचकर उनसे और उनके परिवार से मुलाकात की। हिरेमथ परिवार से मुलाकात के बाद नड्डा ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने नेहा हिरेमथ की हत्या को चौकाने वाली घटना बताया। इसी के साथ उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। बता दें, निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा की 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज के परिसर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस घटना पर कहा, ‘यह एक चौंकाने वाली घटना है और हम इसकी निंदा करते हैं…इस घटना पर सीएम सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर के बयान आपत्तिजनक हैं। उनके बयान जांच को कमजोर करते हैं। कर्नाटक के लोग तुष्टिकरण की राजनीति के लिए मौजूदा सरकार को बख्शेंगे नहीं…अगर राज्य पुलिस जांच करने में असमर्थ है तो राज्य सरकार को मामला सीबीआई को सौंप देना चाहिए। हिरेमथ ने घटना की सीबीआई जांच की भी मांग की है क्योंकि उन्हें राज्य पुलिस पर कम भरोसा है।’
 

इसे भी पढ़ें: PM Modi In Banswara । 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने से लेकर बुजुर्गों के इलाज का खर्च उठाने तक, राजस्थान के बांसवाड़ा में मोदी ने दी ये गारंटियां

आरोपी के पिता ने मांगी माफी
23 वर्षीय फैयाज के पिता ने पीड़ित परिवार से माफी मांगी है और अपने बेटे को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। उन्होंने नम आंखों से कहा, ‘‘उसे (फैयाज) ऐसी सजा दी जाए कि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिमाकत न करे। मैं हाथ जोड़कर नेहा के परिवार के सदस्यों से माफी मांगता हूं। वह मेरी बेटी की तरह थी।’
क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ (23) की 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज के परिसर में कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। वह एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी जबकि फैयाज उसका पूर्व सहपाठी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, फैयाज ने नेहा पर कथित तौर पर कई बार चाकू से वार किया। पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन नेहा कुछ समय से उसे नजरअंदाज कर रही थी।

Loading

Back
Messenger