Breaking News

जैसे पड़ोसी देश से टिड्डी दल राज्य में प्रवेश करता है, वैसी ही ईडी दल लगातार राज्य में आ रहे हैं : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापामारी को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार पड़ोसी देश से टिड्डी दल राज्य में प्रवेश करते हैं, उसी प्रकार केन्द्र से ईडी दल लगातार राज्य में आ रहे हैं।
गहलोत ने कहा कि ईडी की टीम राजस्थान में कांग्रेस नेताओं पर उसी तरह हमले कर रही है जैसे पाकिस्तान से आने वाले टिड्डी दल यहां फसलों पर हमले करते हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के परिसरों पर ईडी की कार्रवाई का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि अब उनके दोनों बेटों को समन भेजा गया है और वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया गया है।
ईडी के दलों ने हाल ही में पेपर लीक मामले में डोटासरा के आवास पर छापा मारा है और उनके बेटों को कथित तौर पर पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है।

गहलोत ने कहा कि आर्थिक अपराध करने वाले कई अपराधी विदेशों में बैठे हैं, जिससे पता चलता है कि ईडी की क्षमता कम हो गई है।
एक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘देश के विभिन्न आर्थिक अपराधी आज विदेशों में बैठे हैं। ये बताता है कि ईडी कीक्षमताकमहुईहै।हमईडीकीमजबूतीचाहतेहैं। आर्थिकभगोड़ेपकड़े जाने चाहिए, लेकिन आज ईडी का दुरूपयोग राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के विरूद्ध किया जा रहा है। विपक्ष द्वारा शासित सभी राज्यों में यह प्रवृत्ती देखने में आ रही है।’’
बीकानेर के नोखा में कांग्रेस उम्मीदवार सुशीला डूडी के प्रचार के लिये आयोजित रैली को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमें राजस्थान में कांग्रेस नेताओं पर उसी तरह हमला कर रही हैं जैसे पाकिस्तान से आए टिड्डी दल यहां फसलों पर हमला किया करते हैं।
सुशीला डूडी कांग्रेस के अस्वस्थ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी की पत्नी हैं।

उन्होंने नोखा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘भाजपा ने वर्ष 2014 में प्रायोजित षडयंत्रों द्वारा भ्रष्टाचार एवं घोटालों के मिथ्या आरोप लगाकर तत्कालीन संप्रग सरकार को हराया गया। आज उन तथाकथित घोटालों की कहीं भी चर्चा नहीं है।’’
गहलोत ने कहा ‘‘वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर, गोवा सहित विभिन्न राज्यों में चुनी हुई सरकारों को अस्थिर किया गया। जनता के आशीर्वाद से राजस्थान में उनका ये षडयंत्र कामयाब नहीं हो सका। इस तरह की प्रवृत्तियां लोकतंत्र के लिए हानिकारक हैं।’’
इससे पहले मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल नागर के लिए दूदू जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुएराज्य में कांग्रेस सरकार की योजनाओं और गारंटी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।

Loading

Back
Messenger