Breaking News

Madhya Pradesh Election 2023 । चौहान ने वहां भी पुल बनाने का वादा किया जहां कोई नदी नहीं है, BJP पर Kamal Nath ने कसा तंज

सिवनी। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव के इस मौसम में घोषणाओं की झड़ी लगा चुके हैं और यहां तक कि जहां कोई नदी नहीं है वहां भी पुल बनाने का वादा कर रहे हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
 

इसे भी पढ़ें: Jammu & Kashmir । माता वैष्णो देवी मंदिर में Manoj Sinha ने की पूजा-अर्चना, ‘लाइव दर्शन’ की भी शुरू की

कमलनाथ ने सिवनी निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार आनंद पंजवानी के समर्थन में गोपालगंज में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘शिवराज सिंह चौहान एक के बाद एक वादे कर रहे हैं और अब तक उन्होंने (जनता के कल्याण के लिए) 22,000 से अधिक घोषणाएं की हैं।’’ पंजवानी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के मौजूदा विधायक दिनेश राय से है। पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘वह (चौहान) चुनावी मौसम में वादे करने में लगे हैं। जहां नदी नहीं है, वहां भी पुल बनाने का वादा कर रहे हैं।’’
 

इसे भी पढ़ें: Brij Bhushan Singh ने अदालत से की आरोप मुक्त करने की मांग, सरकारी वकील ने दिया गवाहों के बयानों में विरोधाभास होने का दावा

कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ने लोगों को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘एक और बात, उनकी सरकार ने घर-घर शराब पहुंचा दी है, जो उनकी बड़ी उपलब्धि है।’’ कांग्रेस नेता ने चौहान पर लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘सरकार चलाने और बड़ी बड़ी बातें करने में बहुत अंतर है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में अब ‘‘50 प्रतिशत कमीशन’’ राज कायम है और राज्य में सभी अवैध काम 50 प्रतिशत कमीशन देकर किये जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि 50 एकड़ जमीन वाले भी 50 प्रतिशत कमीशन देकर आसानी से गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Loading

Back
Messenger