Breaking News

Karnataka: कांग्रेस के गारंटी पर अमित शाह का तंज, बोले- जिस पार्टी की खुद की क्रेडिबिलिटी ना हो उसपर विश्वास कौन करेगा

कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों के बीच कई तरह की गारंटी की बात कर रही है। कांग्रेस के इसी गारंटी को लेकर भाजपा हमलावर है। आज एक बार फिर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। अमित शाह ने कहा कि ये कांग्रेस आज गारंटी बांट रही है। अब जिस पार्टी की खुद की क्रेडिबिलिटी ना हो उसकी गारंटी पर कौन विश्वास करेगा। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि कांग्रेस का मतलब है सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार की गारंटी। कांग्रेस का मतलब है सबसे ज्यादा तुष्टिकरण की गारंटी। कांग्रेस का मतलब है सबसे ज्यादा परिवारवाद की गारंटी। कांग्रेस का मतलब है सबसे ज्यादा दंगा करने की गारंटी।
 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Congress ने Bajrang Dal पर प्रतिबंध लगाने का वादा कर आत्मघाती कदम उठा लिया है

कर्नाटक के हनूर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव कर्नाटक के विकास बनाम रिवर्स गियर सरकार के बीच है। शाह ने कहा कि भाजपा आई तो कर्नाटक विकास के रास्ते पर चल पड़ेगा और कांग्रेस आई तो विकास का रिवर्स गियर लग जाएगा। यह चुनाव कर्नाटक को मोदी जी के नेतृत्व में भारत का नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव है। भाजपा नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 4% मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर दिया और इसे समाप्त कर SC, ST, वोक्कालिगा और लिंगायतों का आरक्षण बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस कहती है कि वो सत्ता में आएगी तो मुस्लिम रिजर्वेशन वापस लाएगी। मुस्लिम रिजर्वेशन वापस आते ही SC, ST, वोक्कालिगा और लिंगायतों का जो आरक्षण बढ़ा है वो वापस चला जाएगा। 
 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: Congress के घोषणा पत्र पर बोले हिमंता बिस्वा सरमा, जिन्ना भी ज़िंदा होते तो ऐसा नहीं करते

शाह ने साफ तौर पर कहा कि यह कांग्रेस मुस्लिम रिजर्वेशन वापस लाकर वोक्कालिगा और लिंगायतों का आरक्षण कम करने की बात कर रही है, हम ऐसा होने नहीं देंगे। अमित शाह ने एक सभा में कहा कि मैं सिद्धारमैया से पूछना चाहता हूं कि हर बार आपको सीट क्यों बदलनी पड़ती है? वे जहां जाते हैं वहां विकास का कोई काम नहीं करते और जनता उन्हें भगा देती है। आपको तय करना है कि आपको रिटायर होने वाला नेता चाहिए या भविष्य का नेता। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी यहां आई, सिद्धारमैया जीते तो PFI से बैन हटा लेंगे। कांग्रेस ने कर्नाटक को केंद्र का ATM बनाया। सिद्धारमैया ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया। सिद्धारमैया कहते हैं लिंगायत समाज भ्रष्टाचार लेकर आया है। 

Loading

Back
Messenger