Breaking News

Karnataka: भाजपा पर सिद्धारमैया का तंज, पूछा- वरुणा निर्वाचन क्षेत्र के विकास में क्या योगदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सभी के अपने-अपने दावे हैं। कांग्रेस और भाजपा के बीच वार-पलटवार को दौर भी जारी है। इन सब के बीच कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। सिद्धारमैया ने सवाल किया कि वरुणा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा का क्या योगदान है? उन्होंने कहा कि लोग समझ गए हैं कि जो भी विकास हुआ है, वह मेरे और मेरे बेटे के कारण हुआ है। आपको बता दें कि सिद्धारमैया को कांग्रेस ने वरुणा सीट से चिकट दिया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने वरुणा सीट से बुधवार को नामांकन भरा था। 
 

इसे भी पढ़ें: कई नेताओं के दल बदल के बाद कर्नाटक में रोचक हो गया है सत्ता का संग्राम

भाजपा पर निशाना साधते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मोदी फैक्टर का कोई असर नहीं होगा और उम्मीद है कि मुसलमान मतदाता एक रणनीति के तहत मतदान करते हुए उनकी पार्टी का मजबूती से समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा को सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के साथी आकांक्षी डीके शिवकुमार के साथ किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया। उन्होंने कहा कि कोई भी इस तरह के पद की इच्छा रख सकता है। 
 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Elections 2023: कर्नाटक के BJP नेता ईश्वरप्पा ने इसलिए लिया राजनीति से सन्यास, बताई ये बड़ी वजह

सिद्धारमैया पहले ही कह चुके है कि यह उनका आखिरी चुनाव है। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा अंतिम चुनाव है, उसके बाद यतींद्र (पुत्र) और धवन राकेश (पौत्र) हैं।’’ सिद्धरमैया के बेटे डॉ यतींद्र सिद्धरमैया वरुणा से मौजूदा कांग्रेस विधायक हैं। आठ बार विधायक रह चुके सिद्धरमैया वरुणा से दो बार चुनाव जीत चुके हैं और 2008 में यहां से जीत हासिल करने के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता बने। वह 2013 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री बने थे। सिद्धरमैया ने नामांकन दाखिल करने से पहले विभिन्न मंदिरों में दर्शन किये। 

Loading

Back
Messenger