Breaking News

Kartavyapath | भारत की ‘अष्टलक्ष्मी’ सामाजिक आर्थिक विकास में अग्रणी बनेगी

हर स्तर पर विकास, हर दिशा में विकास… जो देगा एक खूबसूरत विकसित देश। भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में असम और पूर्वोत्तर भी विकास और प्रगति की सफल यात्रा में अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों की बदौलत ही भारत की ‘अस्थलक्ष्मी’ सामाजिक आर्थिक विकास में अग्रणी बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि 21वीं सदी में देश के विकास का इंजन बनेगा।
 
पूर्वोत्तर भारत को पीएम मोदी ने अष्टलक्ष्मी की संज्ञा दी है। पीएम मोदी के करकमलों से ही 17,500 crore रुपये की लागत से ही 12 विकास परियोजनाओं की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री ने जोरहाट में एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य, तेल और गैस, रेलवे तथा आवासीय क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इन परियोजनाओं के जरिए देश के लाखों लोगों को लाभान्वित किया जा सकेगा। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवासीय योजना की शुरुआत की गई थी।
 
केंद्र सरकार की प्रेरणा से राज्य सरकार भी प्रधानमंत्री आवासीय योजना ग्रामीण के सफल कार्यान्वयन के लिए लगातार अथक प्रयास कर रही है। राज्य में पांच लाख पचपन हजार पांच सौ पचपन लाभार्थियों का घरों में गृह प्रवेश हुआ है। देश भर में एक दिन में हुए गृह प्रवेशों की संख्या में ये सर्वाधिक है। इन सभी आवासों को बनाने में 8,450 करोड़ रुपये की लागत आई है। प्रधानमंत्री डिवाइन योजना के तहत 500 करोड़ रुपये की लागत से राज्य में 23वां मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है, जो असम में स्थित है। ये अस्पताल ऊपरी असम में बनेगा जिसमें कुल 430 वार्ड बेड बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री डिवाइन योजना के तहत पूर्वोत्तर में पहली बार डॉ. बी बरुआह कैंसर संस्थान में 300 करोड़ रुपये की लागत से बाल चिकित्सा एवं व्यस्क अस्पलात बनाया जाएगा।
 
इस मौके पर 615 करोड़ रुपये की लागत से बना तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भी राज्य की जनता को समर्पित हुआ है। कुल 572 करोड़ रुपये के निवेश से भारत की सबसे पुरानी कच्चे तेल पाइपलाइन के बरौनी गुवाहाटी सेक्टर की पंपिंग क्षमता को बढ़ाया गया है। ऑयल इंडिया लिमिटेड ने ₹51 करोड रुपए की लागत से कच्चे तेल की इस पर लाइन को बदलने की परियोजना को पूरा कर लिया है। इसके साथ ही 277 करोड़ रुपए की लागत से इंडियन ऑयल गुवाहाटी टर्मिनल में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। 

Loading

Back
Messenger