Breaking News
-
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पूर्व डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि तुलसी गबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया का अगला…
-
नट्स यानी सूखे मेवों को सुपरफूड्स कहा जाता है। क्योंकि इनमें तमाम पोषक तत्व पाए…
-
राजस्थान के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने गुरुवार को उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में…
-
इजरायली हवाई हमलों में पिछले सप्ताह में लगभग 200 हिजबुल्लाह आतंकवादी मारे गए और 140…
-
22 नवंबर से भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।…
-
उच्च रक्तचाप या हाई ब्लड प्रेशर एक आम स्वास्थ्य समस्या है जो चुपचाप किसी के…
-
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर हंगामा जारी है। आईसीसी पर पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अब…
-
एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में उपग्रह ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा देना चाहती है। स्टारलिंक…
-
भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के संन्यास को काफी समय हो चुका है।…
-
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को निर्णायक चौथा टी20 मैच और श्रृंखला जीतने की कोशिश…
उत्तर प्रदेश देश की आध्यात्मिक विरासत को सहेजने वाला राज्य बन चुका है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश भारत की आर्थिक और औद्योगिक प्रगति का प्रतीक भी बन गया है। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में ही उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन की एक नई गाथा लिखी जा रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में रेल यातायात, सड़क यातायात से लेकर पेट्रोलियम, जल शक्ति और वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की 19000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है। इसमें रेल कनेक्टिविटी से जुड़ी परियोजनाएं भी शामिल है। इसके अंतर्गत न्यू खुर्जा से लेकर न्यू रेवाड़ी तक 173 किलोमीटर की डबल लाइन क्षेत्र डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की शुरुआत हुई है। इस परियोजना से भारी मालवाहक क्षमता वाली ट्रेनों का तीव्र गति से संचालन हो सकेगा।
इसके अलावा मथुरा और पलवल के बीच भी 80 किलोमीटर की रेल लाइन का परिचालन शुरू किया गया है जो की 669 करोड रुपए की लागत से बनाया गया है। गाजियाबाद में चिपियाना बुजुर्ग से दादरी के बीच 12 किलोमीटर की रेल लाइन बनाई गई है जिसकी लागत 160 करोड रुपए आई है। इन सभी रेल परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण किया गया है।
इन रेल खंडों की मल्टी ट्रैकिंग से क्षेत्र के दैनिक यात्रियों को अत्यधिक लाभ होगा। इसके अलावा डीसी पर न्यू खुर्जा और न्यू रेवाडी के बीच दो माल गाड़ियों के परिचालन को भी हरी झंडी दिखाई गई है। राष्ट्र को जो सड़क परियोजनाएं समर्पित की गई है उसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 91 यानी अलीगढ़ भदवास के बीच 45 किलोमीटर का रूट शामिल है। इसने रूट से ताला नगरी अलीगढ़ और इत्र नगरी कन्नौज के उद्यमियों, निर्यातकों और कामगारों को दिल्ली तक सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 709 ए यानी मेरठ से करनाल बॉर्डर तक 83 किलोमीटर के रूट पर सड़क का चौड़ीकरण किया गया है। इसके निर्माण से मेरठ और हरियाणा के बीच मजबूत सड़क कनेक्टिविटी बन सकेगी। इसके अलावा नेशनल हाईवे 709 एडी शामली मुजफ्फरनगर के बीच फोर लेनिंग की गई है जिससे हरिद्वार और चार धाम यात्रा के लिए आवागमन में आसानी हो सकेगी।
इसके अलावा राज्य में कई सीवरेज योजनाओं को भी हरि झंडी दिखाई गई है जिसमें मथुरा सीवरेज योजना शामिल है जो 460 करोड रुपए की लागत से बनाई गई है। इसके अलावा मुरादाबाद सीवरेज प्रणाली को भी हरी झंडी दिखाई गई है जो 330 करोड रुपए की लागत से बनी है। इन योजनाओं से मथुरा में यमुना और मुरादाबाद में रामगंगा में होने वाले जल प्रदूषण से राहत मिलेगी।
इसके अलावा राज्य में इंडियन ऑयल की टूंडला गौरिया पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन किया गया है जिसकी लागत लगभग 676 करोड रुपए है। इस परियोजना के जरिए मथुरा और बरौनी की रिफाइनरी आपस में जुड़ सकेंगी। इसके अलावा काफी कम लागत में पेट्रोलियम उत्पादों का सुरक्षित प्रयोग भी हो सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का भी उद्घाटन किया है। इस राज्य में औद्योगिक विकास को मजबूती और तेजी मिलेगी। यह आर्थिक उन्नति के साथ रोजगार और व्यापार के कई अवसरों को पैदा करेगा। इस बार योजनाओं से ना सिर्फ उत्तर प्रदेश के विकास को गति मिलेगी बल्कि विकसित और नए भारत के संकल्प को भी सिद्ध किया जा सकेगा।