Breaking News

Kartavyapath: पीएम मोदी के नेतृत्व में युवाओं के लिए उत्पन्न हुई व्यापक संभावाएं

नई सोच, नई जस्बे और नए कदमों के साथ भारत देश बीते एक दशक में आगे बढ़ता जा रहा है। वर्ष 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने के बाद से ही भारत ने ऐतिहासिक विकास की नई बुलंदियों को छुआ है। भारत देश ने इस दशक भर में ऐसा विकाय किया है जो वसुदेव कुटुंबकम की राह को अपनाते हुए सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय को चरितार्थ कर रहा है। अगर बात ट्रेड और वैश्विक स्तर के इंफ्रास्टक्चर की हो या फिर चंद्रयान 3 के चंद्रमा के दक्षिणी छोर पर सफलता के साथ कदम रख कर दुनिया के साथ चांद पर अपनी छाप छोड़ने की। शिक्षा और रोजगार के माध्यम से युवाओं को सशक्त करने की हो या फिर पैरा एशियाई खेलों में शीतल द्वारा लगाए गए सटीक निशाने की।
 
ऐतिहासिक रूप से भारत मंडपम में आयोजित हुए जी20 शिखर सम्मेलन की, जहां पूरी दुनिया ने भारत का लोहा माना। अगर बात करें तेजी से आगे बढ़ते भारत के विकास और उसकी सोच को दर्शाती नमो भारत रेल की। प्रधानमंश्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा तिरंगा देश के हर कोने कोने में पहुंचते हुए शान से लहरा रहा है। दुनिया के हर कोने में भारत की पहुंच लगातार मजबूती के साथ बढ़ती जा रही है। भारत की इस विकास की राह के पीछे एक शानदार सोच है जो पूरे देश को पथ प्रदर्शक बनते हुए आगे ले जा रही है। इसके साथ ही किसी साड़ी में डिजिटल तरीके से पूरा भारत रंगा हुआ है, इसके साथ ही आत्मनिर्भर भारत अभियान भी जुड़ा है जिसकी जद में पूरा देश आ चुका है। 
 
देशभर में विकास के नए आयाम से ही ये संभव हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और संभावनाओं को अवसर में बदलने की उनकी क्षमता के कारण भारत विकास की नई उंचाइयों को छूता जा रहा है। इसके साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए देश में उपलब्ध व्यापक संभावनाओं को देखते हुए उनके लिए अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में रोजगार की भरपूर नए अवसर पैदा किए हैं। देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, नए मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम, मेरा युवा भारत पोर्टल, पीएम कौशल विकास योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, जैसे कई योजनाओं और प्रयासों की बदौलत युवाओं को विकास के राह में शामिल होने का मौका दिया है। 
 
विकास की इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक और अभियान चलाया जा रहा है जो की रोजगार मिला है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 1 वर्ष में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियों में शामिल किया जाए। रोजगार मेला हर महीने आयोजित होता है जिसमें केंद्र सरकार सहयोगी राज्यों के विभिन्न कार्यालय में नियुक्त होने वाले युवाओं को सम्मानित कर उन्हें रोजगार सर्टिफिकेट प्रदान करती है। सिर्फ यही नहीं लाखों युवा अलग-अलग विभागों में कार्यरत होकर देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देने में सक्षम हो रहे हैं।
 
प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता  और उनके कुशल नेतृत्व का ही असर है कि देश भर में 51000 युवाओं को ग्रुप ए 51000 से अधिक युवाओं को भारत सरकार और राज्य सरकारों के अनेक मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जा रहा है। इन युवाओं की बढ़ती नियुक्ति के साथ ही महिलाओं की नियुक्तियों इजाफा हुआ है। इन प्रशिक्षित युवाओं की बदौलत ही सरकारी तंत्र अब पूरी लगन से विकास की चौमुखी यात्राओं में जुट गया है। इन ऊर्जावान युवाओं से विकसित भारत की पहचान बन रही है। 

Loading

Back
Messenger