Breaking News

केरल सरकार पर बरसे केसी वेणुगोपाल, बोले- CPM भ्रष्टाचार में लिप्त, मोदी को खुश करने में लगी है

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख के सुधाकरन को शुक्रवार को पुलिस की अपराध शाखा शाखा ने धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस केरल सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हो गई है। गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद, के सुधाकरन ने शनिवार को जरूरत पड़ने पर केपीसीसी प्रमुख का पद छोड़ने की पेशकश की, हालांकि कांग्रेस नेतृत्व ने इस सुझाव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह इस मामले को लड़ने के लिए उन्हें सभी राजनीतिक और कानूनी समर्थन देगा।
 

इसे भी पढ़ें: धोखाधड़ी मामला: सुधाकरन ने केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि INC एवं AICC के. सुधाकरन के साथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि CPM पूरी तरह से केरल में भ्रष्टाचार में लिप्त है, वे करेल में आपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। यहां जो भी राज्य सरकार से सवाल पूछ रहे हैं उन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज़ किए जा रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि केरल की CPM राष्ट्रीय CPM से बिलकुल अलग है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक दल एक साथ आकर मोदी सरकार के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं उस समय केरल सरकार और CPM मोदी सरकार को खुश करने में लगे हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: High Court ने एआई वाले कैमरे के मामले में केरल सरकार और केलट्रॉन से रुख स्पष्ट करने को कहा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव व संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि जब देश में बाकी विपक्ष एक रास्ते पर है, तब विजयन “मुंडू मोदी” के रूप में काम कर रहे हैं। रमेश ने ट्वीट किया, “बाकी विपक्ष राष्ट्रीय स्तर पर एक ही रास्ते पर है, जबकि पिनराई विजयन यह साबित करने में व्यस्त हैं जो सर्वदा ज्ञात है – वह मुंडू मोदी हैं। फर्जी मामले के आधार पर केरल पीसीसी अध्यक्ष के. सुधाकरन का यह अनुचित उत्पीड़न केरल में हमारे संकल्प को और मजबूत बनाएगा।” पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से घिरे सुधाकरन ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पुलिस के पास इस मामले में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है, जिससे उन्हें सजा मिल सके। 

Loading

Back
Messenger