Breaking News

KC Venugopal ने सौर घोटाला मामले में एडीजीपी के हस्तक्षेप करने के आरोपों को खारिज किया

तिरुवनंतपुरम(केरल) । कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उन आरोपों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि एडीजीपी (कानून व्यवस्था) एम आर अजित कुमार ने उनके लिए सोलर घोटाले की जांच में हस्तक्षेप किया था। इस घोटाले ने केरल की पूर्ववर्ती ओमान चांडी सरकार को भी हिला दिया था। एडीजीपी कुमार पर सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के विधायक पी वी अनवर ने कई अपराधों में संलिप्त रहने का आरोप लगाया है। 
सोलर घोटाले ने पूर्ववर्ती ओमान चांडी सरकार को झकझोर कर रख दिया था। अनवर द्वारा सोमवार को जारी किए गए कथित ‘ऑडियो क्लिप’ में से एक में एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि एडीजीपी ने कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायतकर्ता के बयान को बदलने के लिए हस्तक्षेप किया था। संवाददाताओं के पूछे जाने पर वेणुगोपाल ने कहा कि इस मामले की केरल पुलिस और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कई बार जांच की है और अभी यह मामला अदालत में है। 
उन्होंने दिल्ली में कहा, ‘‘अगर सरकार के पास अब भी अधिक जानकारी है, तो उन्हें जांच करने दें।’’ कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के राजनीतिक सचिव शशि और अजित कुमार के खिलाफ अनवर द्वारा लगाए गए आरोपों को ‘अति गंभीर’ बताया और कहा कि राज्य के गृह विभाग के लिए यह एक ‘बड़ी विफलता’ है। यह विभाग मुख्यमंत्री के पास है।

Loading

Back
Messenger