Breaking News

Telangana Elections 2023: 10वीं तक के स्कूली बच्चों को देगी मुफ्त नाश्ता देगी KCR सरकार, जानिए क्या है यह योजना

तेलंगाना में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य की केसीआर सरकार एक के बाद एक कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत कर छात्रों के कल्याण में निरंतर सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि केसीआर ने छात्रों के कल्याण की दिशा में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। सीएम केसीआर ने राज्य भर के सरकारी प्राथमिक और उच्च विद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ की शुरूआत करने का फैसला किया है।
अच्छी शिक्षा के साथ पोषण
बता दें कि राज्य की केसीआर सरकार छात्रों को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अच्छा पोषण देने की योजना लागू करेगी। इस योजना के तहत राज्य सरकार पर हर साल करीब 400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। राज्य सरकार ने गरीब परिवारों के छात्रों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही छात्रों की पढ़ाई के प्रति एकाग्रता बढ़ाए जाने की दिशा में कदम उठाया है। बता दें कि इस योजना को दशहरे के बाद से लागू कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Telangana News: तेलंगाना की केसीआर सरकार ने धोबियों पर मेहरबान, 250 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान

हाल ही में इस योजना की प्रक्रिया की जांच करने के लिए सीएम केसीआर ने आईएएस अधिकारियों की एक टीम तमिलनाडु भेजी थी। इस योजना को तमिलनाडु में सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है। अधिकारियों ने तमिलनाडु में इस योजना का अध्ययन कर इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। सीएम ने ने हाई स्कूल के छात्रों को भी बिना कोई खर्च किए इस योजना के तहत नाश्ता उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इसके लिए राज्य सरकार पर हर साल करीब 400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

Loading

Back
Messenger