Breaking News

हिमनदों के टूटने से Kedarnath Yatra आंशिक रूप से बाधित

केदारनाथ यात्रा बृहस्पतिवार को भी हिमनदों के टूटकर पैदल मार्ग पर आने से आंशिक रूप से बाधित रही। यह यात्रा एक दिन के लिए स्थगित रहने के बाद आज ही शुरू हुई है।
दूसरी तरफ, बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर हेलंग में भूस्खलन का मलबा आने से यातायात कुछ घंटे बाधित रहा।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि भैरों और कुबेर हिमनद के हिस्से टूटकर पैदल मार्ग पर आ रहे हैं जिससे केदारनाथ यात्रा आंशिक रूप से बाधित हुई है।

हिमनद के टूटकर मार्ग पर आने के मद्देनजर रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने धाम की पैदल यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से कहा है कि वे यात्रा मार्ग पूरी तरह से सुचारू होने तक केदारनाथ न आएं और वे जिस स्थान पर हैं, उसी स्थान पर सुरक्षित रहें।
उन्होंने यह भी कहा कि जो यात्री हेलीकॉप्टर सेवा से बाबा केदार के दर्शन करना चाहते हैं, वे केदारनाथ धाम आ सकते हैं।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बुधवार शाम भैरों और कुबेर हिमनद के टूटने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन के लिए बंद हो गया था जिसे राज्य आपदा प्रतिवादन बल तथा पुलिस के जवानों ने बृहस्पतिवार को बर्फ हटाकर पैदल यात्रियों के लिए खोल दिया था।
हालांकि, उन्होंने बताया कि दोपहर बाद करीब ढ़ाई बजे भैरों हिमनद दोबारा टूट कर पैदल मार्ग पर आ गया।
इससे पहले, लगातार भारी बर्फवारी और बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को बुधवार को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था।

दूसरी ओर,बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ के पास हेलंग में भूस्खलन का मलबा आने से बदरीनाथ यात्रा भी कुछ घंटे बाधित रही।
चमोली पुलिस ने बदरीनाथ की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं से रात्रि में सुरक्षित स्थानों पर विश्राम करने तथ शुक्रवार को यात्रा का अपडेट लेकर ही आगे बढ़ने को कहा।

Loading

Back
Messenger