Breaking News

केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया झूठ का पुलिंदा, मोदी जी आकर कहें- मुफ्त की रेवड़ी देश के लिए भगवान का प्रसाद

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घोषणा की है कि वे भी केजरीवाल की तरह ‘मुफ्त की रेवड़ी’ बांटेंगे। इसलिए मैं उनसे कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी सामने आकर स्पष्ट रूप से ऐलान करें कि उनकी इसपर सहमती है। प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक कहा है कि मुफ्त की रेवड़ी सही नहीं हैं। उन्हें अब कहना चाहिए कि वे गलत थे और केजरीवाल सही थे। प्रधानमंत्री मोदी को कहना चाहिए कि मुफ्त की रेवड़ी देश के लिए नुकसान नहीं हैं बल्कि भगवान का प्रसाद है।

इसे भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी की संजीवनी योजना क्या है? यह कब से लागू होगी? इसका लाभ किनको-किनको मिलेगा?

केजरीवाल जैसे काम तो केजरीवाल ही कर सकता है। बीजेपी अपने संकल्प पत्र में और प्रचार में कह रही है कि हम केजरीवाल के कामों को जारी रखेंगे। जब इन्हें हमारे काम ही जारी रखने हैं तो जनता हमें ही चुनेगी। जनता का काम आप ही कर सकती है। बीजेपी का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है। नरेंद्र मोदी देश के सामने कहें, रेवड़ियां बाँटकर केजरीवाल सही कर रहा था। क्या जेपी नड्डा ने आज रेवड़ियों के एलान करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसके बारे में पूछ लिया? क्योंकि नरेंद्र मोदी कई बार कह चुके हैं, अरविंद केजरीवाल जनता को फ्री रेवड़ियां बाँटकर ग़लत कर रहा है। अगर मोदी जी ने रेवड़ियाँ बांटने को कहा है तो सार्वजनिक रूप से आकर कहें, केजरीवाल सही कर रहा है और मैंने ग़लत बोला।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल जो काम कर रहा हम भी वहीं करेंगे, बीजेपी जारी करने वाली है वन लाइनर मैनिफेस्टो, AAP का बड़ा दावा

दिल्ली में सत्तारूढ़ आप के चुनाव पूर्व वादों की बराबरी करने के प्रयास में भाजपा ने गर्भवती महिलाओं के लिए 21,000 रुपये, महिला मतदाताओं को 2,500 रुपये प्रति माह और एलपीजी सिलेंडर के लिए 500 रुपये की सब्सिडी देने का वादा किया है। 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ जारी करते हुए, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये के अतिरिक्त कवर की भी घोषणा की – केंद्र की बीमा योजना जो प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है। 

Loading

Back
Messenger