Breaking News

Kejriwal जमानत युक्त, 156 दिन बाद कैद से मुक्त, चांदगी राम अखाड़ा से घर तक रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सशर्त जमानत का आदेश दिए जाने के बाद राउज़ एवेन्यू अदालत ने जमानत बांड स्वीकार कर लिया है और उनका रिहाई ऑर्डर जारी कर दिया है। अदालत ने शीघ्र रिहाई के लिए विशेष संदेशवाहक के माध्यम से रिहाई वारंट भेजने के अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल चांदगी राम अखाड़ा जाएंगे। चांदगी राम अखाड़ा से केजरीवाल घर तक रोड शो करेंगे। बस में भर-भरकर आप समर्थक, नेता और जीत कर आए कांसलर जुटे हुए हैं। एक तरह से एक बड़ा मैसेज देने की तैयारी आम आदमी पार्टी की तरफ से की जा रही है। बड़े बड़े कट आउट और उस पर स्लोगन जेल के ताले टूट गए अरविंद केजरीवाल छूट गए जैसे नारे लिखे नजर आ रहे हैं।  

इसे भी पढ़ें: Kejriwal के बाहर आने से खुश नहीं है कांग्रेस? क्यों कहा- बेल है, कोई क्लीन चिट नहीं मिली

हरियाणा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने से पार्टी का हौसला सातवें आसमान पर है। पार्टी के लिए अरविंद केजरीवाल हरियाणा में प्रचार की कमान संभालेंगे। मुख्यमंत्री आवास के बाहर केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटी। वहीं, आप समर्थकों ने आ गए भाई आ गए केजरीवाल आ गए और जेल के ताले टूट गए केजरीवाल छूट गए जैसे नारे लगाए। आप के वरिष्ठ मनीष सिसोदिया, आतिशी, संजय सिंह और उनकी पत्नी अनीता भी इस अवसर पर मौजूद रहीं। 

इसे भी पढ़ें: Kejriwal गए तो थे जेल Delhi के CM बनकर, बाहर AAP के संयोजक बनकर निकले, सरकार चलाने में क्या आएंगी मुश्किलें?

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। शीर्ष अदालत ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 10 मई को 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (सीबीआई) ने हालांकि 26 जून को आबकारी नीति से जुड़े एक अन्य मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि वह उस दौरान न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में थे। 

Loading

Back
Messenger