Breaking News

केजरीवाल ने जालंधर में किया रोड शो, भीड़ देख बोले- आई लव यू

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जालंधर में रोड शो किया। जालंधर से आप के लोकसभा उम्मीदवार पवन कुमार टीनू और पंजाब के मंत्री बलकार सिंह भी मौजूद हैं। जालंधर लोकसभा सीट से आप के पवन कुमार टीनू, इंडिया गठबंधन के चरणजीत सिंह चन्नी, एनडीए के सुशील कुमार रिंकू और अकाली दल के मोहिंदर सिंह कायपी चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होना है। 

इसे भी पढ़ें: Bhagwant Mann से लोकसभा चुनाव बाद ले ली जाएगी पंजाब की कमान? क्या राघव की जगह सिंघवी जाएंगे राज्यसभा

पिछले दस साल में आपने दूसरी पार्टियों के जो भी सांसद लोकसभा में भेजे, उनमें से किसी ने भी आपकी आवाज़ नहीं उठाई। आप हमें 13 सांसद दे दो, हम आपकी आवाज़ उठायेंगे और आपके लिये लड़ेंगे। अगर आपने बीजेपी और अकाली दल को वोट दिया तो आपका वोट ख़राब हो जाएगा, इसलिए आप को वोट दीजिए। हम मिलकर काम करेंगे। इन्होंने मुझे गिरफ़्तार कर लिया क्योंकि बीजेपी और नरेंद्र मोदी को लगा कि अगर मैं पूरे देश में घूम गया तो बीजेपी की सीटें कम हो जायेंगी। अमित शाह कल लुधियाना में पंजाब के लोगों को चुनौती देकर गये हैं कि आपकी चुनी हुई भगवंत मान साहब की सरकार को बर्खास्त करेंगे। क्या आप लोग इनकी तानाशाही को बर्दाश्त करेंगे? आप लोग 13 की 13 सीट हमें दे दो। लोकसभा के अंदर पंजाब ही पंजाब गूंजेगा।

इसे भी पढ़ें: BJP सरकार के तहत लोगों के जीवन में कोई प्रगति नहीं हो रही : Priyanka Gandhi

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब में भगवंत मान नीत सरकार को गिराने की धमकी देने का आरोप लगाया और कहा कि ये तानाशाही है। शाह ने लुधियाना में एक चुनावी रैली में लोगों से लोकसभा चुनाव में पंजाब में भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि भाजपा की जीत के बाद भगवंत मान सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी।

Loading

Back
Messenger