दिल्ली से जुड़े विधेयक को लेकर आजा जबरदस्त तरीके से राजनीति देखने को मिली। लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा हुई चर्चा के लिए इससे अमित शाह ने टेबल पर रखा। अमित शाह ने इसके पक्ष में कुछ बयान दिए। हालांकि आप पर अमित शाह के बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। आपको बता दें कि दिल्ली से जुड़े इस विधेयक का आम आदमी पार्टी सहित तमाम विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पास कोई वाजिब तर्क नहीं है। उन्होंने इधर उधर की फालतू बात की है।
इसे भी पढ़ें: INDIA गठबंधन पर बरसे अनिल एंटनी, लगाया देश को धर्म और जाति के आधार पर विभाजित करने का आरोप
अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया कि आज लोक सभा में अमित शाह जी को दिल्ली वालों के अधिकार छीनने वाले बिल पर बोलते सुना। बिल का समर्थन करने के लिये उनके पास एक भी वाजिब तर्क नहीं है। बस इधर उधर की फ़ालतू बातें कर रहे थे। वो भी जानते हैं वो ग़लत कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये बिल दिल्ली के लोगों को ग़ुलाम बनाने वाला बिल है। उन्हें बेबस और लाचार बनाने वाला बिल है। INDIA ऐसा कभी नहीं होने देगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी नीत दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली सेवा विधेयक का विरोध करने का मकसद विजिलेंस को नियंत्रण में लेकर ‘बंगले’ का और भ्रष्टाचार का सच छिपाना है और ऐसे में सभी दलों को देश और दिल्ली के भले को ध्यान में रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Parliament: Lok Sabha में दिल्ली अध्यादेश बिल पेश, PM Modi 10 को अविश्वास प्रस्ताव पर देंगे जवाब
‘राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार संशोधन विधेयक, 2023’ को चर्चा एवं पारित होने के लिए निचले सदन में रखते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘‘ 2015 में दिल्ली में एक ऐसे दल की सरकार आई, जिसका मकसद सेवा करना नहीं बल्कि झगड़ा करना है।’’ उन्होंने कहा कि 1993 के बाद दिल्ली में कभी कांग्रेस और कभी भाजपा की सरकार आईं। शाह ने कहा कि यहां अनेक पार्टियों की सरकार रही, मिली जुली सरकारें भी रहीं। मगर राष्ट्रसेवा और जनसेवा करने में किसी को भी कोई दिक्कत नहीं आई। गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली की वर्तमान सरकार को समस्या स्थानांतरण और पदस्थापना के अधिकार को लेकर नहीं है बल्कि इन्होंने जो बंगला बनाया है और जो भ्रष्टाचार हो रहा है, विजिलेंस को नियंत्रण में लेकर उसके सत्य को छिपाना इनका मकसद है।