Breaking News

‘प्रदूषण से भी ज्यादा दिल्ली के लिए खतरनाक हैं केजरीवाल’, BJP बोली- इनका मकसद ओछी और घटिया राजनीति है

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है। आज इसी को लेकर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण से आम लोगों को खतरा है, लेकिन उससे भी ज्यादा खतरा अगर कोई है तो वो हैं अरविंद केजरीवाल। उन्होंने कहा कि उनका मकसद सस्ती राजनीति करना है…हवा में प्रदूषण अरविंद केजरीवाल के प्रयासों की कमी का नतीजा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हवाओं में जो प्रदूषण का कहर है, ये केजरीवाल के निकम्मेपन का कहर है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा मुख्यमंत्री दिल्ली में है, जिसको सिर्फ रुपया कमाने से मलतब है। उसको अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने से कोई मतलब नहीं है।
 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Pollution से सिर्फ Bharat ही नहीं, China और Pakistan भी बुरी तरह परेशान, जानिये सबसे ज्यादा दम कहां पर घुट रहा है?

भाटिया ने कहा कि 3 नवंबर, 2022 एक साल पहले, इसी तरह का प्रदूषण था। केंद्र सरकार पूरी सहायता कर रही थी, पंजाब की सरकार को भी और दिल्ली की सरकार को भी कि आप ठोस कदम उठाइए प्रदूषण नियंत्रित होगा। लेकिन निकम्मे केजरीवाल और पंजाब सरकार ने वह कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि आज से एक साल पहले, 3 नवंबर 2022 को पंजाब सरकार के लिए केजरीवाल ने कहा था, “6 महीने हुए हैं, बहुत वर्षों से ये समस्या चल रही है। एक साल और दे दो, अगले साल इसे ठीक करके दिखा देंगे।” एक साल पूरा हो गया जी…। उन्होंने कहा कि कागज पर हर समस्या का समाधान है केजरीवाल के पास, लेकिन कुछ समय बाद वह समाधान इन्हें याद दिलाओ तो ये गजनी बन जाते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: क्या चुनावी फायदे के लिए हो रहा CBI-ED का इस्तेमाल?

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दो साल पहले प्रेस से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि स्मॉग टावर से दिल्ली का प्रदूषण खत्म होगा। उनकी सरकार ने कनॉट प्लेस में लगे स्मॉग टावर पर जनता के 25 करोड़ रुपये खर्च किए। जब मीडियाकर्मी और बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे स्मॉग टावर पर नजर डालें, वहां ताला लगा हुआ था… ये स्मॉग टावर नहीं हैं, ये उसके भ्रष्टाचार के टावर हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय से एक सवाल पूछा गया कि दिल्ली में प्रदूषण इतना बढ़ गया है आप क्या कर रहे हैं? तब इन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार के कारण दिल्ली में प्रदूषण बढ़ गया है और आज जब पंजाब में AAP की सरकार है तो कहते है कि केंद्र सरकार के कारण दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है।

Loading

Back
Messenger