Breaking News

केजरीवाल ने CBSE Board परीक्षा में सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन की सराहना की

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 12वीं कक्षा के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणामों में पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सोमवार को सरकारी स्कूलों की सराहना की। दिल्ली के सरकारी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत गत वर्ष 91.59 प्रतिशत था लेकिन इस बार यह 96.99 प्रतिशत हो गया है। अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और उनके अभिभावकों को इस “ शानदार प्रदर्शन’ के लिए मुबारकबाद दी। 
उन्होंने कहा, “सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का 96.99 प्रतिशत का शानदार परिणाम आया है! यह न केवल पिछले वर्ष के हमारे अपने प्रदर्शन से अच्छा है, बल्कि यह सीबीएसई के राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है…।” मुख्यमंत्री ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के पिछले वर्ष के प्रदर्शन के आंकड़े भी साझा किये जिसके तहत 2022-23 में राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.59 प्रतिशत था। 
 

इसे भी पढ़ें: जनादेश मोदी से दूर हो रहा, भाजपा 200 से अधिक सीट नहीं जीतेगी : Prashant Bhushan

उन्होंने कहा कि 2023-24 के लिए सीबीएसई 12वीं कक्षा के परिणामों में दिल्ली सरकार के स्कूलों का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत 87.98 प्रतिशत से अधिक है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा की।

Loading

Back
Messenger