Breaking News

जेल से बाहर आकर हौसला 100 गुणा बढ़ गया, तिहाड़ के बाहर से बोले केजरीवाल- शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित

तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए। इसके बाद तिहाड़ जेल के बाहर से लोगों को संबोधित करते हुए लाखों करोड़ों लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे में लोगों ने मन्नतें मांगी और दुआएं की। केजरीवाल ने कहा कि मेरे जिंदगी का एक एक कण और शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है। मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है। बहुत मुसीबतें झेली हैं। लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया है। ऊपर वाले ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था। इसलिए भगवान ने मेरा साथ दिया। इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया। इन लोगों को लगा कि केजरीवाल को जेल में डालने से हौसले टूट जाएंगे। आज मैं कहना चाहता हूं कि जेल से बाहर आकर हौसला 100 गुणा बढ़ गया। 

इसे भी पढ़ें: Kejriwal जमानत युक्त, 156 दिन बाद कैद से मुक्त, चांदगी राम अखाड़ा से घर तक रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन

जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कमजोर नहीं कर सकती। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आज तक ऊपर वाले ने मुझे रास्ता दिखाया। ऐसे ही भगवान रास्ता दिखाते रहे। मैं देश की सेवा करता रहूं। राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहा हूं आगे भी लड़ता रहूंगा।  

Loading

Back
Messenger