Breaking News

Kerala CM ने गड़बड़ी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को दी कार्रवाई की चेतावनी दी

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जरूरतमंदों के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठाने की कोशिश कर रहे सरकारी कर्मचारियों को शनिवार को चेतावनी दी और कहा कि उनपर सरकार की नजर है।
उन्होंने कहा कि जब भी सरकार कल्याण एवं विकास योजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति करती है तो राज्य सरकार के विभिन्न संगठनों में कार्यरत कर्मचारियों का एक छोटा समूह यह सोचने लगता है कि उससे लाभ कैसे उठाया जाए।

मुख्यमंत्री सरकारी कर्मचारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग (कर्मचारी) सोचते हैं कि किसी को यह पता नहीं चलता है कि वे क्या कर रहे हैं लेकिन यह याद रखना उनके लिए बेहतर है कि नये दौर में हर कदम पर निगरानी रखने तथा गड़बड़ी के मामले में उपयुक्त कार्रवाई करने में कोई कठिनाई या बाधा नहीं है।
विजयन ने कहा, ‘‘ सरकार ऐसे कर्मचारियों का ब्योरा इकट्ठा कर रही है और इस संबंध में जांच की जा रही है।’’

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार के मन में ऐसे किसी भी व्यक्ति (कर्मचारी) के प्रति कोई सहानुभूति नहीं होगी जो सोचता है कि सरकारी धन चुराकर, रिश्वत लेकर या लोगों को समय से सेवाएं प्रदान नहीं कर एवं उन्हें परेशान कर वह मजे से रह सकता है।
राज्य सरकार के कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने ऐसे वक्त चेतावनी दी है जब कुछ ही दिन पहले सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में व्यापक गड़बड़ियां नजर आयीं।

Loading

Back
Messenger