Breaking News

Israel गए शिष्टमंडल से लापता किसान के मामले की जांच करेगी Kerala सरकार

केरल के कृषि मंत्री पी. प्रसाद ने सोमवार को कहा कि आधुनिक कृषि तकनीक सीखने के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित यात्रा पर इजराइल गए शिष्टमंडल से राज्य के एक किसान के लापता होने की घटना की राज्य सरकार जांच करेगी।
कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में 27 सदस्यीय एक टीम आधुनिक तकनीक को समझने/सीखने के लिए पांच दिन की इजराइल यात्रा पर गयी थी।
लेकिन, शिष्टमंडल में शामिल बिजू कुरियन (48) 17 फरवरी को टीम से अलग होकर लापता हो गये।

टीम ने इस संबंध में इजराइली अधिकारियों से शिकायत दर्ज करायी है।
मंत्री ने कहा कि बिजू कुरियन ने जो किया वह उचित नहीं है।
प्रसाद ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वह जानबूझकर समूह से अलग हुआ। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा यात्रा के लिए तय मानदंडों की जांच करने और बिजू के उसपर खरा उतरने के बाद वह शिष्टमंडल में शामिल किया गया था।’’
उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना में यह सुविधा भी थी कि जो लोग विमान का टिकट खरीदने योग्य थे, वह अपना टिकट बुक कर सकते थे।

उन्होंने मीडिया को बताया, ‘‘बिजू ने अपने टिकट का पैसा दिया था। लेकिन वह इसमें प्रक्रियागत खामी पर जांच करेंगे।’’
इजराइली कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से उसका पता लगाने के प्रयास के बावजूद, कुरियन के ठिकाने का पता नहीं चला।
एक इजराइली अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने उसके (बिजू कुरियन) खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया है। पकड़े जाने पर हम उसे प्रत्यर्पित कर देंगे।’’
शिष्टमंडल रविवार को बिजू के बगैर ही लौट आया। वापस आए शिष्टमंडल के अन्य सदस्यों ने मीडिया को बताया कि बिजू ने यात्रा के दौरान सबकुछ गंभीरता से सीखा था।

Loading

Back
Messenger