Breaking News

Noida International Airport का Keshav Prasad Maurya ने किया निरीक्षण, कहा- Jewar के किसानों ने खोला देश और प्रदेश की तरक्की का रास्ता

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रभावित किसानों से संवाद करते हुए कहा कि “देश और प्रदेश के विकास के लिए आपके द्वारा, जो योगदान दिया गया है, वह अविस्मरणीय है। आपके इस योगदान को सदियों तक याद रखा जाएगा।”
 

इसे भी पढ़ें: बदल गया Rapid Rail का नाम, नमो भारत के नाम से मिलेगी नई पहचान, PM Modi करेंगे उद्घाटन

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रभावित किसानों का ग्राम किशोरपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने भी आभार प्रकट किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा राज्यसभा के सांसद श्री सुरेंद्र सिंह नगर ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की साइट पर पहुंचकर एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली कंपनी के सीईओ श्री क्रिस्टोफ श्नेलमैन जी व संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एसीईओ श्री कपिल सिंह, जीएम श्री एके सिंह से भी एयरपोर्ट की प्रगति और शीघ्र ही पहले रनवे का कार्य पूर्ण कराए जाने के लिए निर्देश निर्गत किया।
 

इसे भी पढ़ें: Israel-Hamas war: फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से PM Modi ने की बात, बोले- मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा भारत

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह जी, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नगर ने ज्यूरिक एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन व यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने रनवे तथा चल रहे कार्य पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि “नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों ने अपनी आने वाली पीढ़ियों और इस देश के विकास के लिए अपनी जमीनों की सहमति देकर, देश की तरक्की और प्रगति में अहम भूमिका निभाई है।”

Loading

Back
Messenger