Breaking News

मोदी सरकार के खिलाफ मुखर रहने वाले Satyapal malik को खाप का समर्थन, बुलाई बैठक

मेघालय के राज्यपाल रहते हुए किसानों की ओर से कृषि कानूनों को लेकर लगातार बयान देने वाले सत्य पाल मलिक पुलवामा आतंकी हमले पर अपने हालिया बयानों को लेकर इन दिनों चर्चा में है। वहीं मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में कुछ समर्थन पैदा कर रहे हैं। मलिक ने हाल ही में दावा किया था कि 14 फरवरी, 2019 के आतंकवादी हमले जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे, उस समय जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ खामियां बताई थीं और उन्हें चुप रहने के लिए कहा गया था। 

इसे भी पढ़ें: Pulwama पर बड़ा दावा करने वाले सत्यपाल मलिक को CBI का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

पंजाब और हरियाणा में किसानों के एक वर्ग, जो विभिन्न मुद्दों पर लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। अब उन्होंने मलिक की ऐसे मुद्दे पर बोलने के लिए आगे आने की सराहना की है। हरियाणा की खाप पंचायतों की तरफ से सत्यपाल मलिक के समर्थन के लिए बैठक बुलाई गई है। हरियाणा की कुछ खाप मलिक के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए समर्थन जुटा रही है। खाप का मानना है कि उन्होंने सत्ताधारियों के खिलाफ आवाज उठाई है और मलिक को इस वक्त समर्थन की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें: खारघर की घटना पर आक्रामक हुए शरद पवार, पुलवामा पर सत्यपाल मलिक के दावे को लेकर कही ये बात

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के वरिष्ठ किसान नेता बलबीर सिंह पुजेवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सत्यपाल मलिक ने बहादुरी से पुलवामा का पर्दाफाश किया। किसान उनकी ढाल हैं। उसे जारी रखना चाहिए। सभी किसान संगठन उनके साथ हैं। वहीं कुछ खापों ने मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने और मलिक की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Loading

Back
Messenger