Breaking News

PM के खिलाफ बयान पर खड़गे की सफाई, मेरा विचार उनकी विचारधारा को लेकर है, निजी आक्रमण नहीं किया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। उनके बयान को लेकर भाजपा उनपर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। इन सब के बीच खड़गे ने अपने बयान पर सफाई दी है। खड़गे ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी और RSS की विचारधारा के बारे में कुछ कहा, मेरा विचार उनकी विचारधारा को लेकर है। किसी पर निजी आक्रमण नहीं है। इससे पहले एक चुनावी सभा में खड़गे ने एक बयान देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह है, आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी। खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ हमारी लड़ाई निजी लड़ाई नहीं है। वैचारिक लड़ाई है। मेरा इरादा किसी की भावना आहत करने का नहीं था और अगर ज़ाने अनजाने में किसी की भावना आहत हुई तो ये मेरी मंशा कदापि नहीं थी। 
 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: खड़गे का आपत्तिजनक बयान, बोले- ‘जहरीले सांप’ जैसे हैं पीएम मोदी, भाजपा ने किया पलटवार

इसको लेकर भाजपा उनपर लगातार निशाना साधा रही है। खड़गे के बयान पर कर्नाटक के मुख्मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि खड़गे जी के मन में जहर है। वे प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं। इस तरह की सोच हताशा के कारण आती है क्योंकि वे उनसे राजनीतिक रूप से लड़ने में असमर्थ हैं और वे देख रहे हैं कि उनका जहाज डूब रहा है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि खड़गे जी जैसे अनुभवी व्यक्ति ने जो आज शब्द कहा और वे जिस पार्टी से आते हैं उस पार्टी की नेत्री(सोनिया गांधी) कभी प्रधानमंत्री को मौत का सौदागर कहती थीं। इस प्रकार के शब्द प्रजातंत्र में ग्रहणीय नहीं है। हमें लगता है कि खड़गे जी की कुछ मजबूरी रही होगी उन्होंने अपने आकाओं को संतुष्ट करने के लिए इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया है। 
 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- कर्नाटक में हम पूर्ण बहुमत से जीतेंगे, भाजपा में असंतोष ज्यादा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज वे किस प्रकार का जहर उगल रहे हैं ये देश देख रहा है। ये पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस के किसी नेता ने अभद्र टिप्पणी की हो। ऐसी टिप्पणी से उन्होंने ये सुनिश्चित कर दिया है कि कांग्रेस की कर्नाटक चुनाव में हार पक्की है। ये शब्द भले ही खड़गे जी के हो लेकिन ये आस्था, ये विष गांधी खानदान का है जो उगला जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि  बार-बार चुनावों में हार और कांग्रेस की बौखलाहट ये कहीं न कहीं कांग्रेस की मजबूरी बन जाती है मोदी जी को अपमानित करने की, गालियां निकालने की। सोनिया गांधी से लेकर उनके अब तक के अध्यक्ष कभी मोदी जी को मौत का सौदागर कहते हैं, कभी बिच्छू कहते हैं, कोई सांप कहता है….कांग्रेस को देश से माफी मांगनी होगी नहीं तो कर्नाटक की जनता इनकी ज़मानत ज़ब्त कराकर इनको मुंह तोड़ जवाब देगी। 

Loading

Back
Messenger