कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी राजस्थान में सरकार बनाती है, तो वे 2024 में केंद्र में सत्ता में आएंगे। बारां जिले में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के लिए जागरूकता अभियान के शुभारंभ के दौरान, खड़गे ने राज्य में अशोक गहलोत सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को आर्थिक, सामाजिक, शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में आगे बढ़ाया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने राज्य के गरीबों के लिए कई कदम उठाए हैं। यह सब जनता के लिए किया गया है। अब बीजेपी हमारी नकल करने की कोशिश कर रही है। हमने कर्नाटक में गारंटी योजना लागू की, इसलिए वे भी योजना शुरू कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Karnataka में 50 करोड़ कैश की जब्ती पर BJP बोली- पैसा कांग्रेस का है, सिद्धारमैया ने किया खारिज
खड़गे ने लाल डायरी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने राजस्थान में कहा कि उन्हें एक ‘लाल डायरी’ मिली है और उसमें क्या-क्या घोटाले हैं, वह आपको बताएंगे। उन्होंने कहा कि उस लाल डायरी में लिखा है- आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फिर से राजस्थान में सरकार बनाएगी। मोदी जी, राजस्थान में क्या काम हुआ है उसे देखिए… लाल डायरी, काली डायरी के पीछे न जाईए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पानी की समस्या है, लेकिन ऐसी योजनाओं में भी मोदी सरकार मदद नहीं करती। मोदी सरकार में राजस्थान से करीब 25 सांसद हैं, कई मंत्री हैं और फिर भी राजस्थान को पैसा नहीं मिलता। आपने जिन सांसदों को चुनकर भेजा वो भी राजस्थान को न पैसा दिला पाए और न पानी। PM मोदी ने ही नहीं बल्कि आपके सांसदों ने भी आपको धोखा दिया है।
इसे भी पढ़ें: मिजोरम के 90% विधायक करोड़पति, 5% पर क्रिमिनल केस
कांग्रेस नेता ने कहा कि राजस्थान में मोदी जी ने वादा किया था कि वह ‘सिंचाई योजना’ के लिए पैसे देंगे, लेकिन आज तक उसका पता नहीं है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार खुद 25 हजार करोड़ रुपए खर्च कर इस परियोजना को आगे बढ़ा रही है। खड़गे ने कहा, “ये तो मुझे पता नहीं कि PM मोदी कितनी बार राजस्थान आए लेकिन वो फिरते ही रहते हैं। संसद में कम बैठते हैं लेकिन चुनाव और प्रचार के लिए हर राज्य में दौड़ते रहते हैं। कर्नाटक चुनाव के लिए वह गली-गली घूमे लेकिन उनको यश नहीं मिला।” उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत जी ने राजस्थान में कई गारंटियां देने का वादा किया और फिर उन्हें पूरा किया। मोदी जी ने भी वादा किया था कि वह हर साल 2 करोड़ नौकरियां देगें, 15 लाख रुपए देंगे, लेकिन दिए कुछ नहीं दिया। PM मोदी अपनी जुबान से मुकर गए, लेकिन राजस्थान के CM ने अपने सारे वादे पूरे किए।