Breaking News
-
हैदराबाद । तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी…
-
रोहतक । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बेमौसम बारिश और…
-
श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जेड-मोड़ सुरंग के खुलने…
-
लाहौर । जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नौ मई 2023…
-
इस्लामाबाद । नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने अफगान तालिबान शासन की आलोचना करते…
-
ढाका । बांग्लादेश ने पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर…
-
मुंबई । मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह…
-
जोहानिसबर्ग । एबी डिविलियर्स का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पिछले कुछ…
-
आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दावा किया था कि भाजपा रमेश बिधूड़ी…
-
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आधिकारिक तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की…
चुनाव यात्रा को लेकर प्रभासाक्षी की टीम मुंबई पहुंची। जहां हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने केंद्रीय मंत्री किरण किरण रिजिजू से बात की है।
चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर रिजिजू ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस सरकार की रणनीति थी कि वह चीन के साथ लगी हुई सीमा पर रोड, ब्रिज जैसी मूलभूत सुविधाओं का निर्माण नहीं करती थी। कांग्रेस की सोच थी कि ऐसा करने पर चीन भारत की सीमा में दाखिल हो सकता है। 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व की सरकार कि इस नीति को बदला और चीन की सीमा से लगे क्षेत्र में काफी विकास किया और यह चीन के साथ सीमा विवाद की एक प्रमुख वजह है। उन्होंने कहा कि चीन ने 1962 के पहले जो भारत की जमीन पर कब्जा किया था उसके बाद खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद वह 1 इंच जमीन भी कब्जा नहीं कर पाया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह हाल फिलहाल में ही लद्दाख जाएंगे और कुछ दिन पहले ही अरुणाचल प्रदेश से होकर आए हैं अब हमारी सीमा पर कोई खतरा नहीं है। सुरक्षा बलों के पास अब अत्याधुनिक साजो-समान है। मूलभूत सुविधाओं का विकास हो चुका है इसलिए अब हमारी सीमाएं बहुत हद तक सुरक्षित हैं। कांग्रेस पार्टी पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ बहुत समझौता किया था। कांग्रेस की नीति हमेशा आतंकवाद को समर्थन करना और देश विरोधी तत्वों को बढ़ावा देने की रही है। यही वजह है कि हाल ही में पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी की तारीफ भी की है।
देश की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के लोगों को असल मुद्दों से भटका रही है। रिजिजू ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी अर्बन नक्सल और माओवादियों के साथ मिलकर देश को नुकसान पहुंचाने की साजिश भी रच रही है। उज्जवल निकम को लेकर उन्होंने कहा कि आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले निकम एक देशभक्त वकील हैं। उनको देश विरोधी बताना कांग्रेस की मानसिकता को स्पष्ट करता है। उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें देश की कोई चिंता नहीं है। राहुल गांधी के अमेठी छोड़कर रायबरेली जाने पर उन्होंने कहा कि राहुल बोलते कुछ और हैं करते कुछ और। उन्हें खुद नहीं पता रहता है कि वह क्या बोल रहे हैं। वे कार्यकर्ताओं से भी कहते हैं कि डरो मत जबकि खुद अमेठी छोड़कर भाग गए।
विदेशों में छुट्टियां अधिक मनाने के कारण उन्हें देश के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रहती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेठी और रायबरेली अब किसी की जागीर नहीं है और किसी परिवार विशेष का कब्जा अब वहां नहीं चलेगा। इसलिए देश मोदी जी के साथ है और हम मोदी जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और निश्चित ही जीतेंगे भी। कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने और राम मंदिर प्रति उनके दृष्टिकोण को लेकर उन्होंने कहा कि आज पूरा देश राम मंदिर के प्रति कांग्रेस की सोच को देख रहा है।