Breaking News

Rajasthan: चुनावी बयानबाजी के बीच बोले किरोड़ी लाल मीणा, मुझे सभी कुवारों की लिस्ट दे दो, सबकी शादी करवा दूंगा

राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। एक ओर जहां कांग्रेस लोक लुभावने वायदे कर रही है तो वहीं भाजपा भी जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कई वादे कर रही है। तमाम बड़े नेता चुनावी प्रचार में जमीन पर उतरे हैं। इसी कड़ी में उनकी ओर से कुछ ऐसे बयान दिए जा रहे हैं, इस पर लगातार चर्चा हो रही। भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का एक बयान जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपने बयान में किरोड़ी लाल मीणा ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जितने भी कुंवारे हैं उनकी सूची दो, मैं सभी की शादी कराऊंगा। फिलहाल किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान को लेकर जबरदस्त चर्चा है। 
 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस सरकार में विकास केवल कागजों पर हुआ : वसुंधरा राजे

राजस्थान चुनाव को लेकर भाजपा के बड़े नेता लगातार ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में किरोड़ी लाल मीणा करौली के मामचारी गांव पहुंचे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं यहां एक स्पेशल अनाउंसमेंट करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि जितने भी कुंवारे हैं, उन सब की लिस्ट मुझे दे दो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सभी की शादी करा दूंगा। उन्होंने राजस्थान की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने साफ तौर पर कहा किया है सब लोग लूटने में लगे हैं। जिसमें मंत्री के भाई, दामाद, बहनोई, बहन सब शामिल हैं। सब ने मिलकर लूट मचा रखी है। 
 

इसे भी पढ़ें: इतिहास में पहली बार बालाजी महाराज को लगेगा ऐसा भोग, 2700 किलो का रोट हुआ तैयार, 20 लाख रुपये आई लागत

अपने संबोधन में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं यहां राजनीतिक बातें करने नहीं आया हूं। हालांकि, उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में जितनी भी खाने चल रही हैं, उसमें कांग्रेस शासन में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि 66000 करोड रुपए का घोटाला हुआ है। किरोड़ी लाल मीणा लगातार राजस्थान की सरकार पर घोटाले का आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने कई बार राजस्थान के मंत्री पर भी निशाना साधा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह लूट ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। भाजपा की सरकार आने वाली है। 

Loading

Back
Messenger