बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने महाराष्ट्र के अलीबाग में रिएल्टी कंपनी ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ की परियोजना में 2,000 वर्ग फुट जमीन खरीदी है।
‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि सैनन ने उसके प्रीमियम प्रोजेक्ट ‘सोल डे अलीबाग’ में 2,000 वर्ग फुट जमीन खरीद है।
कृति सनैन ने अपने पहले निवेश पर कहा, ‘‘ खुद से जमीन खरीदना मेरे खुद के सशक्तीकरण की यात्रा रही। काफी समय से मेरी नजर अलीबाग पर थी।’’
हाल में अमिताभ बच्चन ने अलीबाग में इसी प्रोजेक्ट में 10,000 वर्ग फुट का प्लॉट खरीदा है।