Breaking News

विधानसभा चुनाव के लिए ह़ॉट सीट बनी Ladwa पर क्षेत्र के मतदाताओं का भरोसा BJP के साथ

अगले महीने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रभासाक्षी की टीम लाडवा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। जहां से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर वर्तमान मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी उम्मीदवार हैं। इस दौरान हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने स्थानीय भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों से बात की है। 
लाडवा क्षेत्र की महिलाओं ने बिजली की समस्या को दूर करने के लिए भाजपा शासन की तारीफ करते हुए कहा कि वह राज्य में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती हुई देखना चाहती हैं। बातचीत के दौरान आसानी से उपलब्ध हो रहे गैस-सिलेंडर और हरियाणा में बेहतर हुई कानून व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने सरकार की तारीफ की। बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने भरोसा जताया कि भाजपा अपना संकल्प पत्र निश्चित रूप से पूरा करेगी। 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की प्रमुख वजह उनके द्वारा लगातार किए जा रहे विकास कार्य ही हैं। भारतीय जनता पार्टी की सभा में मौजूद अन्य लोगों ने उम्मीद जताई कि जिस प्रकार से पीएम मोदी ने नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनकर सैनी समाज का सम्मान बढ़ाया है। उसी प्रकार वे आगे भी समाज का सम्मान बढ़ते रहेंगे। उनके मुताबिक, क्षेत्र में 100 फीसदी मतदान मुख्यमंत्री सैनी के पक्ष में ही होगा। 
पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम किसान सम्मान निधि, मुफ्त राशन योजना और आयुष्मान भारत स्कीम समेत तमाम योजनाओं को लेकर भी पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा से अपने वादे पूरे किए हैं। लोगों ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर किसानों के मुद्दे पर लोगों के बीच भ्रम फैलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बेईमान चोर और ठग करार दिया। बीजेपी समर्थकों ने दावा किया कि वर्तमान सरकार में युवाओं को बड़े पैमाने पर ‘बिना पर्ची और बिना खर्ची’ के नौकरी दी गई है। क्षेत्र के अन्य मतदाताओं ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की। लाडवा क्षेत्र के युवा वर्ग ने कहा कि सैनी सरकार में युवा खुश हैं और उनके लिए सरकार रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवा रही है।

Loading

Back
Messenger