कोलकाता। पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से लाखों लोग रविवार को कोलकाता में होने वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की महारैली में हिस्सा लेने के लिए इकट्ठे हुए। यह रैली लोकसभा चुनावों में उल्लेखनीय प्रदर्शन के बाद पार्टी का पहला शक्ति प्रदर्शन होगा। तृणमूल समर्थक दूरदराज के जिलों से दो दिन पहले से ही कोलकाता पहुंचने लगे थे और शहर में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए शिविरों में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की रूपरेखा के बारे में जानकारी देंगी।
इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: Jammu Terror Attacks, Russia-Ukraine, Israel-Hamas और China-US से संबंधित मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता
तृणमूल नेताओं ने बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव भी रैली को संबोधित कर सकते हैं। तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘21 जुलाई की शहीद दिवस रैली हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखती है। हम इस दिन को अपने शहीदों को समर्पित करते हैं। जैसा कि हमारी पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है, हम इस साल इस रैली को लोकसभा चुनावों में अपनी जीत को समर्पित करेंगे।’’
इसे भी पढ़ें: सभी को अपने नाम पर गर्व होना चाहिए….. Yogi Government के आदेश की निंदा करने वालों पर Baba Ramdev का कटाक्ष
यह रैली हर साल 21 जुलाई को कोलकाता के ‘एस्प्लेनेड’ में उन 13 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की याद में आयोजित की जाती है, जो 1993 में राज्य में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाली वाम मोर्चा सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर पुलिस गोलीबारी में मारे गए थे। राज्य में कांग्रेस की युवा इकाई की तत्कालीन प्रमुख ममता इस विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही थीं।
#WATCH | West Bengal: A large crowd begins gathering in Esplanade, Kolkata where a rally of the TMC will be held today.
Trinamool Congress is observing its annual ‘Shahid Diwas’ today in remembrance of 13 people shot dead in Kolkata in 1993 during a protest movement by the… pic.twitter.com/9Cfea5ZAMx