Breaking News

BJP से मिलन के बाद ललन सिंह का राहुल गांधी पर बड़ा वार, बोले- आप पप्पू हैं, पप्पू ही रहेंगे और देश का मनोरंजन करते रहेंगे

जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​​​ललन सिंह ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला, जिनकी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बिहार से गुजरी। सिंह ने गांधी पर बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उन्हें ‘पप्पू’ कहा। गांधी पर यह हमला जद (यू) प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन को छोड़ने और भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में शामिल होने के तीन दिन बाद आया है, जिससे महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों से पहले नवगठित इंडिया गुट को झटका लगा है।
 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी की कार में तोड़फोड़ पर बोलीं ममता बनर्जी, यह बंगाल में नहीं, बिहार के कटिहार में हमला हुआ

ललन सिंह ने एक एक्स पोस्ट में लिखा कि राहुल गांधी, आपने कहा है कि आपके दबाव में बिहार में जाति आधारित गणना करवाई गई। इतना बड़ा असत्य हो ही नहीं सकता। शायद आपको पता नहीं है कि नीतीश कुमार, कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जाति आधारित गणना, नीतीश कुमार का निश्चय था और यह मुद्दा नीतीश कुमार ने स्वर्गीय वी. पी. सिंह जी के प्रधानमंत्रित्व काल में भी उठाया था, जब आपका राजनीतिक उदय भी नहीं हुआ था। तंज भरे लहजे में कहा कि आपकी तो हालत यह है कि बेंगलुरु और मुंबई की बैठक में जब जनता दल (यूनाइटेड) की तरफ से प्रस्ताव पास करने को कहा गया, तब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया और आपने मौन रहकर उनका समर्थन किया। 
अपना हमला जारी रखते हुए ललन सिंह ने कहा कि देश की राजनीति में कुछ पाने के लिए असत्य कथन का सहारा मत लीजिए। यही कारण है कि आपकी कांग्रेस पार्टी दिनों-दिन सिकुड़ती जा रही है।अगर असत्य का सहारा लीजिएगा तो प्रधानमंत्री बनने का आपका सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा। उसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक बात और, आप ‘पप्पू’ हैं, ‘पप्पू’ ही रहेंगे और अपनी ‘चुटकुलेबाजी’ से देश का ‘मनोरंजन’ करते रहेंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में राहुल गांधी के काफिले पर हमला! गाड़ी का टूटा शीशा, अधीर रंजन बोले- पुलिस नहीं दे रही ध्यान

इससे पहले राहुल गांधी ने जातीय जनगणना को लेकर क्रेडिट लेने की कोशिश की थी। इसी पर नीतीश कुमार ने राहुल गांधी पर पलटवार किया। नीतीश ने कहा कि क्या वह भूल गये कि जातीय जनगणना कब हुई थी? मैंने इसे 9 पार्टियों की मौजूदगी में आयोजित किया।’ उन्होंने कहा कि 2019-2020 में विधानसभा से लेकर सार्वजनिक बैठकों तक हर जगह जाति जनगणना कराने की बात करूंगा… वह फर्जी क्रेडिट ले रहा है, मैं क्या कर सकता हूं? जाने भी दो।

Loading

Back
Messenger