Breaking News

Opposition Meeting: लालू ने राहुल से कहा, हमारी बात मानिए, शादी करिए, हम सब बारात चलेंगे

पटना में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रहा था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगभग सभी बड़े राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे। इसी दौरान लालू यादव ने जबरदस्त तरीके से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की। इतना ही नहीं, राहुल गांधी को लेकर लालू यादव ने यह भी कह दिया कि आप शादी कीजिए, हम सब बाराती चलेंगे। उन्होंने कहा कि आप हमारी बात मानिए। आपकी मम्मी भी हमें कहती रही है कि राहुल को आप लोग शादी करने के लिए कहिए। अब आप शादी कीजिए हम सब बारात चलेंगे।
 

इसे भी पढ़ें: विपक्षी दलों की बैठक के बाद बोले नीतीश, मिलकर चुनाव चलने की बनी सहमति, राहुल ने कहा- हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा

दरअसल, नीतीश कुमार द्वारा बुलाए गए विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भाजपा लगातार कहती रही है कि बराती तो इकट्ठा हो रही है, पर दूल्हा कौन बनेगा। भाजपा का तात्पर्य साफ तौर पर कहा कि विपक्षी दलों को यह बताना चाहिए कि उनका प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। ऐसे में लालू यादव के बयान के कई मायने निकाले जा सकते हैं। क्या लालू यादव ने इशारों इशारों में कह दिया है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। 

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे। एक होकर हमें लड़ना है।  उन्होंने कहा कि अब मैं पूरी तरह फिट हूं और नरेंद्र मोदी को फिट बनाऊंगा…देश की स्थिति इस समय गंभीर है। उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी से लड़ने के लिए अपने-अपने राज्यों में काम करते हुए साथ मिलकर कैसे आगे बढ़ना है, इस पर एजेंडा तैयार करने के लिए हम जुलाई में शिमला में फिर से मिलेंगे।
 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस पर AAP का पलटवार, पार्टी प्रवक्ता बोलीं- भाजपा और राहुल गांधी के बीच हुआ है समझौता

नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इतने लोगों को इकट्ठा करना छोटी बात नहीं है। हमारा मकसद ताकत हासिल करना नहीं है। यह उसूलों, विचारधारा, सोच, इरादों की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि मैं और महबूबा मुफ्ती इस मुल्क के ऐसे बदनसीब इलाके से ताल्लुक़ रखते हैं जहां लोकतंत्र का दिनदहाड़े कत्ल किया जा रहा है। वज़ीर-ए-आज़म को व्हाइट हाउस में लोकतंत्र की बात करते हुए अच्छा लगा लेकिन यह लोकतंत्र जम्मू-कश्मीर तक क्यों नहीं पहुंचता? महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए हम एक साथ आए हैं। इसके आगे हमारे प्रजातंत्र पर आघात करेगा उसका हम सब मिलकर विरोध करेंगे। जो भी देश में तानाशाही लाना चाहेगा उसके ख़िलाफ़ हम एक साथ रहेंगे। शुरूआत अच्छी रही है। 

Loading

Back
Messenger