Breaking News

Bihar: धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे पर मचे बवाल के बीच लालू यादव का आया पहला बयान, जानें क्या कहा

बिहार में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के दौरे को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा जहां पूरी तरीके से धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में खड़ी है। भाजपा नेता लगातार धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन में शामिल हो रहे हैं। दूसरी ओर महागठबंधन के नेता बाबा पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं। महागठबंधन के नेता साफ तौर पर कह रहे हैं कि वे प्रचार करने के लिए आए हैं। इसी को लेकर राजद सुप्रीम और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है। दरअसल, लालू यादव से कुछ पत्रकारों ने बाबा बागेश्वर को लेकर सवाल पूछे थे। लालू यादव ने जवाब में साफ तौर पर कहा कि कौन है यह बाबा, क्या बे कोई बाबा हैं? 
 

इसे भी पढ़ें: Bihar: बागेश्वर बाबा पर फिर बरसे तेज प्रताप यादव, कहा- वे बिहारियों को गाली देने का काम कर रहे हैं

राजद की ओर से बागेश्वर बाबा के खिलाफ लगातार बयानबाजी हो रही है। इन सबके बीच लालू यादव का यह बयान कहीं ना कहीं राजनीतिक बवाल को और भी बढ़ा सकता है। लालू ने साफ तौर पर कहा कि हम तो नहीं जानते हैं। यह भाजपा का प्रचार करने आए हैं। इसके साथ ही लालू ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की हार पर कहा कि अब बीजेपी का सफाया हो चुका है। इससे पहले बिहार के मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप ने कहा कि वे बाबा बिहारियों को गाली देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में कृष्ण राज्य है, यहां महागठबंधन का राज है। भगवान कृष्ण 16 कलाओं से पूर्ण थे और राम जी 14 कला से ही पूर्ण थे। 
 

इसे भी पढ़ें: Bihar: क्या अपनी कसम तोड़ देंगे जीतन राम मांझी? आखिर नीतीश कुमार से नाराजगी की वजह क्या है?

इसके साथ ही राजद नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब देश को तोड़ने के लिए राजनीति की जा रही है। जनता ने कर्नाटक में परिणाम दे दिया है। तेज प्रताप यादव शुरू से ही धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे पर विरोध कर रहे हैं। इससे पहले बागेश्वर धाम वाले बाबा को लेकर तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा बयान दिया था। बागेश्वर बाबा के खिलाफ बोलते हुए तेज प्रताप यादव ने उन्हें डरपोक और देशद्रोही तक कह दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि यह बाबा लोग देश तोड़ने के लिए आए हैं, जोड़ने के लिए नहीं आए।

Loading

Back
Messenger