विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक संयोजक का चुनाव किये बिना ही समाप्त हो गयी हालांकि भाजपा का एकजुटता के साथ मुकाबला करने का निर्णय लिया गया है और गठबंधन की सर्वोच्च ईकाई के रूप में 14 सदस्यीय एक महत्वपूर्ण समिति गठित की गयी है जिसमें कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं। इसके साथ ही 19 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति, सोशल मीडिया से संबंधित 12 सदस्यीय कार्य समूह, मीडिया के लिए 19 सदस्यीय कार्यसमूह और शोध के लिए 11 सदस्यीय समूह गठित किया गया है। समन्वय समिति ही गठबंधन की सर्वोच्च इकाई के रूप में काम करेगी। इस समिति में कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, द्रमुक नेता टीआर बालू, राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी. राजा, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं। इसमें जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह और समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान को भी शामिल किया गया है। माकपा से कोई एक नेता बाद में इस समिति में शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 30 सितंबर तक सीटों के तालमेल का काम पूरा कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: पुराने अंदाज में नजर आए Lalu Yadav, PM Modi पर तंज कसते हुए कहा- उन्हें सूर्यलोक तक ले जाएं
इस बीच, गठबंधन की बैठक के बाद घटक दलों के नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपनी अपनी बात रखी। सबसे रोचक बातें राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कीं। उनकी बातों को सुन कर मीडिया भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया। लालू यादव ने गठबंधन की बैठक के दौरान भी सबको खूब हँसाया। राजद अध्यक्ष ने कहा कि अगर हम एकजुट नहीं रहे तो हमारा ही नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों में बिखराव का फायदा भाजपा उठाती रही है। लालू यादव ने कहा कि हम हमेशा कहते हैं भाजपा हटाओ देश बचाओ, और यह नारा अब सही सिद्ध हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के राज में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गरीबी और बेरोजगारी काफी बढ़ गयी है। लालू यादव ने कहा कि सबको याद रखना चाहिए कि कैसे भाजपा अफवाहें फैलाकर सत्ता में आई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरा नाम लेते हुए दावा किया था कि मेरा अकाउंट स्विस बैंक में है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह विदेशों से काला धन लाकर भारतीयों के अकाउंट में जमा कराएंगे लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार भ्रष्टाचारी है। अपने भाषण के दौरान लालू यादव अपने ही अंदाज में कटाक्ष भी करते रहे जिस पर उपस्थित लोगों ने खूब ठहाके लगाये।