देश में आधार कार्ड का महत्व बेहद अधिक है। आधार कार्ड धारकों को आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए कई बार सरकार मौके दे चुकी है। फ्री में आधार कार्ड में अपडेट कराने के लिए केंद्र सरकार कई बार इसकी डेडलाइन को बढ़ा चुकी है। इस बार निशुल्क आधार कार्ड में बदलाव करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है।
इस तिथि को आधार कार्ड धारकों की सुविधा को ध्यान में रखेते हुए फिर से बढ़ा दिया गया है। आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए पहले डेडलाइन 14 दिसंबर दी हुई थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। यानी जिन लोगों ने आधारकार्ड को अपडेट नहीं किया है वो जल्दी ही इसे अपडेट करवा सकते है। आधारकार्ड को निशुल्क अपडेट करनी की अवधि अब अगले वर्ष तक के लिए बढ़ गई है। बता दें कि निशुल्क अपडेट करने की अवधि 14 दिसंबर तक समाप्त हो रही थी।
अब इस दिन तक बढ़ी डेडलाइन
यूआईडीएआई आधार प्राधिकरण की ओर से इस संबंध में अपडेट भी सामने आया है। इस अपडेट में आधार को लेकर डेडलाइन बढ़ाए जाने की जानकारी दी गई है। प्राधिकरण का कहना है कि नागरिकों से मिलने वाले रिस्पॉन्स को देखते हुए ही डेडलाइन को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है। यानी अब 14 मार्च 2024 तक यूजर्स बिना शुल्क दिए आधार कार्ड को अपडेट करवा सकेंगे। बता दें अब ये डेडलाइन 15 दिसंबर 2023 से बढ़कर 14 मार्च 2024 तक जारी रहेगी।
ऑफलाइन में लगता है चार्ज
आधार कार्ड की डिटेल्स को ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा अब भी निशुल्क उपलब्ध है। यूजर्स अगर ऑनलाइन किसी इंफरमेशन को अपडेट करते हैं तो इसके लिए उन्हें भुगतान नहीं करना होगा। वहीं यूजर आधार सेंटर में जाकर ऑफलाइन माध्यम से इंफरमेशन को अपडेट करेगा तो उसे 25 रुपये का भुगतान करना होगा।
आधार कार्ड है जरुरी
बता दें कि आधार कार्ड का उपयोग कई मामलों में बेहद जरुरी होता है। यूजर्स को आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए myAadhaar portal यानी https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा। इस साइट पर जाकर आधार कार्ड से संबंधित जानकारी को अपडेट किया जा सकता है। कई बार नाम बदलने, एड्रेस अपडेट करने या फोन नंबर बदलने के मामले में आधार कार्ड को अपडेट किया जाता है। बता दें कि आधार कार्ड में अपडेट करना उन लोगों के लिए आवश्यक है जिन्हें आधार अपडेट करवाए हुए 10 वर्ष से अधिक का समय बीत गया है।
ऐसे अपडेट करें आधार
– सबसे पहले आधार पोर्टल पर विजिट करें
– लॉग इन करने के बाद Name/Gender/Date of Birth & Address Update पर क्लिक करें
– अपडेट आधार ऑनलाइन पर क्लिक करें
– इसके बाद एड्रेस, नाम आदि को अपडेट किया जा सकता है
– अपडेटेड प्रूफ की कॉपी अपलोड करें
– अभी इस संबंध में कोई पेमेंट नहीं करना है
– पेमेंट करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां से रेफरेंस नंबर मिलेगा