Breaking News

सिक्किम में दिवंगत एटा के जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

सिक्किम में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सेना के जवान (लांस नायक) भूपेंद्र सिंह का रविवार को एटा जिले के ताजपुर अदा गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस मौके पर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह शामिल हुए और उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया।
मंत्री ने 35 लाख रुपये का चेक जवान की पत्नी तथा 15 लाख रुपये का चेक उनके माता-पिता को सौंपा।

उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से जवान के गांव जाने वाले मार्ग का नाम उनके नाम पर रखे जाने की घोषणा भी की तथा मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी का भी आश्वासन दिया।
इससे पहले एटा जिले के थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के ग्राम ताजपुर अदा निवासी लांस नायक भूपेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर आज सेना की टीम लेकर सिक्किम से उनके पैतृक गांव पहुंची।
शव के पहुंचते ही वहां गमगीन माहौल हो गया। हजारों की संख्या में एकत्रित भीड़ ने लांस नायक को जब तक सूरज चांद रहेगा-भूपेंद्र तेरा नाम रहेगा नारों के साथ अंतिम विदाई दी।
भूपेंद्र की चिता को उनके छोटे भाई राजन ने मुखाग्नि दी।

शहीद जवान की अभी सिर्फ तीन वर्ष की एक मासूम बेटी परी है।
उल्लेखनीय है कि उत्तरी सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सेना का एक ट्रक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इस हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) समेत 16 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। इनमें चार जवान उत्तर प्रदेश के निवासी थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सिक्किम में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सेना के जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है, और उत्‍तर प्रदेश के चार जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की घोषणा की।

Loading

Back
Messenger