Breaking News

कानून व्यवस्था CM योगी की प्राथमिकता, वीके सिंह ने कहा- कोई भागता है तो कार्रवाई की जाएगी

केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह (सेवानिवृत्त) ने यूपी के सीएम की पहले की “माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे” टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था सीएम योगी की प्राथमिकता है। वह यही रास्ता अपना रहा है। इससे ज्यादा हमें देखना या बोलना नहीं चाहिए। तरह-तरह की शब्दावली चलती है, राजनीति में तरह-तरह के शब्दों का इस्तेमाल होता है। लेकिन मुख्य बात कानून और व्यवस्था है।

इसे भी पढ़ें: Asad Encounter: अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल, भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़, न्यायालय में नहीं करते विश्वास

वीके सिंह ने कहा कि अगर कोई भागता है और कानून से भागने की कोशिश करता है तो कार्रवाई की जाएगी। अगर झांसी में कार्रवाई हुई तो मैं पुलिस को बधाई देना चाहता हूं। अगर जिन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे, जो लोग कानून से भागने की कोशिश कर रहे थे और कार्रवाई में लिप्त थे, जिसके कारण पुलिस फायरिंग हुई और उस दौरान उनकी मृत्यु हो गई, तो ऐसा पुलिस कार्रवाई में होता है। 
बता दें कि उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया।

इसे भी पढ़ें: Bihar: CM Nitish को गिरिराज की नसीहत, कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ से लेनी चाहिए सीख

विशेष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने कहा, “प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित असद अहमद और गुलाम पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश थे। दोनों की झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई।

Loading

Back
Messenger