Breaking News

NDA की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे नेता, विपक्षी एकता पर निशाना, फिर सरकार बनाने का भर रहे दम

भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा की कि पार्टी के 38 नेता मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब विपक्षी दलों की दूसरी बैठक बेंगलुरु में चल रहा है। फिलहाल दोनों ओर से ताकत दिखाने की कोशिश हो रही है। एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न दलों के नेता दिल्ली पहुंच भी रहे हैं। दिल्चस्प यह भी है कि एनसीपी की ओर से शरद पवार विपक्षी एकता में शामिल हुए तो वहीं अजित पवार एनसीपी की ही ओर से एनडीए की बैठक में शामिल हो रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Mukhtar Ansari के बेटे अब्बास अंसारी का क्या होगा? NDA में वापसी के बाद Om Prakash Rajbhar ने दिया बड़ा बयान

– महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि NDA की आज बैठक हो रही है। इसमें लगभग 38 पार्टियां शामिल होंगी। शिवसेना-भाजपा का पुराना गठबंधन है…एक तरफ एक विचारधारा वाला गठबंधन है वहीं दूसरी तरफ वह गठबंधन है जहां इतने सारे लोग मिलकर भी एक नेता नहीं बना पाए। 
– एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए एनसीपी नेता-अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल और अजित दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने राजनीतिक दलों के अनुसार निर्णय लेने का अधिकार है। बेंगलुरु में बैठक करने वाले लोग जैसा चाहेंगे वैसा काम करेंगे और हम जैसा चाहेंगे वैसा काम करेंगे। 
– केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनडीए की बैठक के लिए आज देशभर से राजनीतिक दल दिल्ली आ रहे हैं। हम एनडीए की एकजुटता का संदेश देंगे और पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए दोबारा सरकार बनाएगी। आज की बैठक में सीट बंटवारे का कोई एजेंडा नहीं है। देश की जनता ने इन्हें (विपक्षी दलों को) खारिज कर दिया है। 
– एनडीए बैठक पर केंद्रीय मंत्री डॉ रामदास अठावले ने कहा कि विपक्ष की बैठक का एजेंडा जनता का कल्याण नहीं बल्कि पीएम मोदी को हटाना है। विपक्ष की बैठक में लगभग 26 दलों ने भाग लिया है, लेकिन एनडीए में हमारे पास लगभग 38 दलों के नेता हैं। हमारा एजेंडा देश के विकास के साथ-साथ नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाना है। हम 2024 का लोकसभा चुनाव 350 से अधिक सीटों के साथ जीतेंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘विपक्ष की बैठक दिशाहीन’, Rajnath Singh बोले- भाजपा को जीत की हैट्रिक बनाने से कोई नहीं रोक सकता

– सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विपक्ष की जो बैठक हो रही है वे 24 में होने वाले चुनाव में विपक्ष को मजबूत करने के लिए हो रही है। दिल्ली में जो बैठक हो रही है वे देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हो रही है। इधर 38 हैं और उधर 26 हैं दोनों को 2 तराजू पर रख दीजिए तो दिख रहा है कि सरकार कहां बन रही है। 

Loading

Back
Messenger