Breaking News

सहारनपुर के शिवालिक रेंज में छोड़ा गया Ghaziabad की अदालत से पकड़ा गया तेंदुआ

सहारनपुर जिले में शिवालिक रेंज के जंगल में शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने गाजियाबाद की अदालत से पकड़े गए तेंदुए को छोड़ दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने पीटीआई-को बताया कि आज वन विभाग की टीम तेंदुए को लेकर आयी और सहारनपुर जिले के शिवालिक रेंज में उसने उसे छोड़ दिया। उनके अनुसार तेंदुआ जाल से निकलकर जंगल की ओर रवाना हो गया।

गाजियाबाद के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) मनीष सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बृहस्पतिवार को बताया था कि गाजियाबाद के अदालत परिसर में घुसे एक तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है और विभाग ने इस तेंदुए को जंगल में छोड़ने के लिए लखनऊ के मुख्य वन्य जीव संरक्षक से अनुमति मांगी है।
सूत्रों ने बताया कि अनुमति मिलने के बाद ही तेंदुआ को शिवालिक रेंज में छोड़ा गया है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को एक तेंदुआ गाजियाबाद जिला अदालत परिसर में घुस गया जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया और चार घंटे अभियान चलाकर उसे पकड़ा जा सका। तेंदुए के हमले में दस लोग घायल हो गए थे।

Loading

Back
Messenger