Breaking News

Madhya Pradesh : खेत में लगाए फंदे में फंसकर तेंदुए की मौत, खेत मालिक समेत तीन लोग गिरफ्तार

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक खेत में लगाए गए फंदे में फंसकर तेंदुए की मौत के मामले में खेत मालिक समेत तीन लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) कैलाश जोशी ने बताया कि मानपुर के जंगली इलाके में एक खेत में लगाए गए फंदे में फंसा तेंदुआ बृहस्पतिवार को मृत पाया गया था। उन्होंने बताया कि इस फंदे में तेंदुए की गर्दन फंस गई थी और दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी। 
 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान की 12 लोकसभा सीट पर तीन बजे तक 41.51 प्रतिशत मतदान हुआ

उन्होंने बताया कि इस मामले में खेत के मालिक रामचंद्र पाटीदार, बटाईदार किसान राहुल पाटीदार और चौकीदार विकास भाटिया को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। जोशी ने बताया कि मौके के मुआयने पर पाया गया कि इस खेत के किनारे की बाड़ पर 12 फंदे लगाए गए थे जिन्हें मोटरसाइकिल के क्लच के तार से तैयार किया गया था। उन्होंने कहा कि वन विभाग को संदेह है कि ये फंदे जंगली सुअर और खरगोश जैसे छोटे जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए थे। एसडीओ ने बताया कि तेंदुए की मौत के मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Loading

Back
Messenger