उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली राज्य हज कमेटी का गठन किया है। उपराज्यपाल ने इसे 3 साल की अवधि के लिए गठित किया गया है जो कि तत्काल प्रभाव से लागू होगा। दिल्ली हज कमेटी में भाजपा सांसद गौतम गंभीर को जगह मिली है। इसके अलावा आप विधायक के अब्दुल रहमान और हाजी यूनुस को जगह दी गई है। जाकिर नगर से पार्षद नाजिया दानिश और इस्लाम के जानकार मोहम्मद साद तथा सामाजिक कार्यकर्ता कौसर जहान को भी इसमें जगह मिली है। नाजिया दानिश कांग्रेस के पार्षद हैं। हालांकि अब इस को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।
इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case में दिल्ली की अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत चार दिन के लिए बढ़ाई
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की पोल खुल गई है। बीजेपी के लिए सबसे अच्छा मामला यह था कि कांग्रेस को सदन से बाहर कर दिया जाए। और कांग्रेस इसके लिए राजी हो गई है। बदले में भाजपा ने एमसीडी कांग्रेस नेता नाजिया दानिश को हज कमेटी का सदस्य बनाया है। उन्होंने कहा कि एमसीडी में सदन की कांग्रेस नेता नाजिया दानिश ने बीजेपी के साथ समझौता किया। और कांग्रेस ने एमसीडी में बीजेपी की मदद के लिए वॉक आउट करने का फैसला किया।
Delhi Lt. Governor VK Saxena constitutes the Delhi State Haj Committee for a period of three years with immediate effect. pic.twitter.com/Dp22sOHpF5