Breaking News

LG ने की दिल्ली की CM की तारीफ, बोले- केजरीवाल से हजार गुना बेहतर हैं आतिशी

इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) के 7वें दीक्षांत समारोह में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपनी पूर्ववर्ती से हजार गुना बेहतर हैं। आपको बता दें कि  दिल्ली में उपराज्यपाल और आम आदमी पार्टी की सरकार के बीच टकराव लगातार जारी रहता है। आप के नेता लगातार उपराज्यपाल पर कई बड़े आरोप लगाते रहते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: अचानक AAP ने पंजाब में कर दिया बड़ा बदलाव, भगवंत मान की जगह इस नेता को सौंप दी कमान

इन सबके बीच उपराज्यपाल का यह बयान कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी नेतृत्व को कई बड़े संकेत दे रहा है। साथ ही साथ उन्होंने इशारों इशारों में अरविंद केजरीवाल पर भी कटाक्ष कर दिया है। अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे हैं। आने वाले दिनों में उपराज्यपाल के बयान की खूब चर्चा होगी। जाहिर सी बात है कि आम आदमी पार्टी की ओर से भी इस पर कोई प्रतिक्रिया जरूर आएगी।

Loading

Back
Messenger