Breaking News

LG VK Saxena ने बुलाया सीएम अरविंद केजरीवाल को मिलने के लिए, कल मीटिंग में खत्म होगा टकराव या बढ़ेगी खींचतान

दिल्ली में सत्ता के नियंत्रण को लेकर दिल्ली की सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच खींचतान जारी है। इसी बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविेंद केजरीवाल को शुक्रवार को मिलने के लिए बुलाया है। इस दौरान उपराज्यपाल और अरविंद केजरीवाल के साथ कैबिनेट मंत्रियों और 10 विधायकों के साथ एलजी हाउस में मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के लिए खुद उपराज्यपाल ने उन्हें बुलाया है।

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर सरकारी काम में बाधा डालने का भी आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जाने से रोकने का आरोप भी लगाया था। 

 गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच खींचतान जारी है। इस खींचतान के बीच दोनों नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात काफी अहम हो सकती है। हालांकि अब तक ये सामने नहीं आया है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने किसलिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए कहा है।

Loading

Back
Messenger